प्रयागराज : कोरांव में पहले दिन 523 लोगों ने खरीदे नामांकन पत्र

कोरांव प्रयागराज चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद परिसीमन को हरी झंडी जहां सुप्रीम कोर्ट की ओर से दे दी गई। वहीं राज्य सरकार के निर्देश पर प्रथम चरण के चुनाव मतदान के लिए उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। नामांकन पत्रों की विक्री के पहले दिन विकासखंड कोरांव में कुल 523 लोगों ने नामांकन पत्र की खरीदारी पहले दिन की। पहले दिन प्रधान पद के कुल 398 उम्मीदवारों ने जहां नामांकन पत्र खरीदा वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 96 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र की खरीदारी की वहीं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 29 लोगों ने नामांकन के लिए पर्चे की खरीददारी की। हालांकि पहले चरण के चुनाव मतदान के लिए राज्य सरकार ने 15 अप्रैल की तिथि मुकर्रर की है। जिसके लिए अभी से ही शासन और प्रशासन स्तर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उम्मीदवारों को असुविधाएं न हो इसके लिए अधिसूचना जारी होते ही नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू करा दी है। जिससे सभी उम्मीदवार समय से अपना नामांकन पत्र प्राप्त कर नामांकन दाखिल कर सकें और चुनाव प्रचार कर मतदान के लिए अपना प्रचार प्रसार कर सकते हैं। राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश में कुल 4 चरणों में मतदान की तिथि का निर्धारण किया है। पहले चरण के ही मतदान में प्रयागराज जनपद शामिल है। पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को होना है जिसके लिए राज्य सरकार एवं चुनाव आयोग की ओर से  नियम और शर्ते जारी कर दी गई है। उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दिए जा रहे हैं। निष्पक्षता पूर्ण मतदान कराने के लिए राज्य सरकार जहां दृढ़ संकल्पित है वहीं चुनाव आयोग भी निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान के लिए शासन प्रशासन को लगातार निर्देशित करने का काम कर रहा है। विकासखंड मुख्यालय पर सुबह 10 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। जहां पर भारी संख्या में प्रधान पद एवं क्षेत्र पंचायत तथा ग्राम प्रधान सदस्य पद के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्रों की खरीदारी की। रविवार को भी नामांकन पत्रों की बिक्री खंड विकास कार्यालय कोरांव पर की जाएगी।


रिपोर्टर: अनिल कुमार मौर्य

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.