महिला काव्य मंच ने मॉरीशस में छोड़ी छाप

हरियाणा : पंचकूला 17 अगस्त:- विश्व हिंदी सचिवालय के साथ संयुक्त कार्यक्रम आयोजित करने भारत से मॉरीशस गईं 88 प्रतिनिधियों ने महिला काव्य मंच की राष्ट्रीय महासचिव शारदा मित्तल के संयोजन में अनीलिया रिसोर्ट की सभागार में शानदार गोष्ठी का आयोजन किया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर सविता चड़्ढ़ाने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे रेडियो बूज़ के डायरेक्टर डॉक्टर मुकेश गंभीर। कार्यक्रम में 60 कवि और कवित्रियों ने भाग लिया और एक से बढ़कर एक रचनाएं सुनाईं। 

होटल में उपस्थित अन्य लोगों ने भी इस गोष्ठी का बेहद आनंद लिया। बहुत से लोगों ने महिला काव्य मंच के साथ जुड़ने की इच्छा व्यक्त की । नरेश नाज़  द्वारा संस्थापित महिला काव्य मंच पूरे विश्व में अपने पंख फैला चुका है हम सभी इस मंच के साथ जुड़ कर गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं । शारदा मित्तल के इस  प्रयास को सभी ने बहुत सराहा। इस कार्यक्रम में पूर्व ज्वाइंट रजिस्ट्रार श्रीमती कृष्णा गोयल को ससम्मान महिला काव्य मंच की चंडीगढ़ ट्राईसिटी इकाई की उपाध्यक्ष घोषित किया गया ।

रिपोर्टर : चंद्रकांत पूजारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.