अवैध खनन पर नकेल कसने में नाकाम ऊंचाहार पुलिस सूचना के बाद भी कार्यवाही शून्य

 रायबरेली   :   अवैध खनन पर नकेल कसने में नाकाम ऊंचाहार पुलिस। सूचना के बाद भी कार्यवाही शून्य ऊंचाहार, रायबरेली हल्का दरोगा की मिलीभगत रात के अंधेरे में खनन का गोरखधंधा फल फूल रहा है। जहां एक ओर खनन की अनुमति के बाद सीमित खुदाई के लिए मानक है। तो वही दूसरी ओर पुलिस से मिली भगत करके खनन माफिया मौत के कुंए खोद रहे हैं। पुलिस को सूचना देने के बाद भी पूरी रात खनन होता रहा है। रात के अंधेरे में खनन माफिया राजस्व को क्षति पहुंचा रहे हैं वही पुलिस से लेकर राजस्व प्रशासन उदासीन है।

 कोतवाली क्षेत्र के जमुनापुर प्राथमिक विद्यालय के पीछे शनिवार की रात बेतहाशा खनन होता रहा। इसकी सूचना फोन पर हल्का दरोगा को दी गई। हैरत की बात तो तब हुई कि इधर हल्का दरोगा को खनन के बारे में जानकारी दी गई । उसके कुछ मिनट बाद जे सी बी बंद हो गई। जिससे हल्का दरोगा और खनन माफिया के गहरे ताल्लुकात बया हो रहे है। हल्का दरोगा ने न ही जांच किया और न ही कोतवाली प्रभारी को रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद  फोन के माध्यम से अवैध खनन की सूचना कोतवाली प्रभारी को दी गई तो दरोगा जी से भी पहुंचे हुए फकीर निकले। अवैध खनन स्थल का लोकेशन लिया जांच करवाने का आश्वासन दिया लेकिन बेनतीजा रहा। यही नहीं जब ऊंचाहार कोतवाल को मीडिया टीम ने सूचना दी तो कोतवाल ने कहा कि मैं डायल 100 के मेंबर नही है। फिलहाल लोकेशन भेज दो मैं दिखवा लेता हूं। सबसे बड़ी सोचने वाली बात तो यह हो गई कि कोतवाल को शायद यह नही पता कि डायल 100 नही बल्कि डायल 112 होता है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है। कि ऊंचाहार कोतवाल साहब ढाक के तीन पात बने हुए है। जिसकी वजह से पुलिस सोती रही और बेखौफ खनन माफिया रात भर खनन करते रहे। अवैध खनन का यह कोई नया मामला नहीं है इसके ठीक एक दिन पूर्व नगर के किनारे स्थित पूरे नककू गांव में जार्जीगढ मजरे खरौली निवासी दिनेश पूरी रात अवैध खनन करता रहा इसमें भी पुलिस की मिलीभगत सामने आई है। यह दिनेश पुलिस की सांठगांठ से पूरे क्षेत्र में जेसीबी से अवैध खनन करता है। राजस्व के नाम पर फूटी कौड़ी भी सरकार को नहीं जमा करता फिर भी ज़िम्मेदार अधिकारी इसके हमराह बने हैं। वही सूत्रों की माने तो जमुना पुर में चल रहे अवैध खनन में हल्का दरोगा और खनन माफिया के मध्य एक अच्छी खासी डीलिंग हुई है।।

रिपोर्टर   :  आशीष मौर्य

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.