इंग्लिश मीडियम स्कूल के नाम पर अभिभावक को अंधेरे में रख रहे विद्यालय संचालक।

रायबरेली : अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान करने वाले विद्यालयों  की बाढ़ सी आ गई है। जिसमे अभिभावकों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने वाले विद्यालयों को परखना टेढ़ी खीर हो गया है। इसी का फायदा उठा कर विद्यालय संचालक द्वारा अच्छी शिक्षा के नाम पर अच्छी खासी फीस ली जाती है। जबकि विद्यालय में पढ़ा रहे अप्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा बच्चों को गलत तरीके से पढ़ा कर बच्चे के भविष्य को अंधकार में डालने का कार्य कर रहे है। आपको बता दें कि ऊंचाहार स्थित पूरे छीटू सिंह गांव के निकट बी बी पी पब्लिक स्कूल में अनभिज्ञ शिक्षकों की भरमार है। जिन्हे न तो विद्यालय में बच्चों को पढ़ाना आता है। और न ही बच्चो में अच्छे संस्कार डालना। इस विद्यालय में पढ़ा रहे अध्यापकों द्वारा अभिभावकों के उम्मीदों पर पानी फेरा जा रहा है। आपको बतादें कि इसी विद्यालय में पढ़ रहे एल के जी के बच्चे की जब कापी देखी गई तो बच्चे द्वारा लिखे गए अक्षर और शब्द को सही को गलत और गलत को सही चेक कर दिया। ऐसी ही अनेक गलतियां है। जोकि शिक्षक द्वारा की गई है। जिससे साफ जाहिर होता है। कि विद्यालय सिर्फ बच्चे का एडमिशन कर फीस लेने के उद्देश्य से खोला गया है। जिससे फीस के नाम पर वसूली की जा सके। अब ऐसे में विद्यालय संचालक द्वारा शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के बजाय। पैसा कमाने में दिलचस्पी रखने लगे है।

 

रिपोर्टर : आशीष मौर्य

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.