इण्टर सिटी एक्सप्रेस से टकराकर आवारा पशु सांड की मृत्यु चौबीस घंटे के बाद भी नही हटाया गया शव।

रायबरेली  : जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत जलालपुरधई के खत्री भीट के पास आवारा पशु सांड की मृत्यु कल मंगलवार को सायं लगभग पांच बजे इलाहाबाद से कानपुर जाने वाली इण्टर सिटी एक्सप्रेस से टकराकर हो गई है लेकिन अभी तक पशु का शव की तरफ किसी भी अधिकारी का ध्यान नही गया है जब कि शव में बदबू फैलने लगी है विश्व हिन्दू परिषद संरक्षक प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि लगभग दो दर्जन से अधिक पशु जलालपुधई रेलवे स्टेशन से लेकर खत्रीभीट, रामनाथ का पुरवा शिवाला पुरवा में घुम रहें है आखिर सरकार के तेजतर्रार नव युवक यसस्वी मुख्यमंत्री बाबा योगी आदित्यनाथ जी के सम्मान में दाग लगाने से नही बाज आ रहे है छुट्टा मवेशियों के लिए गांव गांव में गौआश्रय केन्द्र स्थापित किये गये जिनके चारे देख रेख के लिए करोड़ों रूपय भुगतान किया जाता है फिर भी गौवंश कभी ट्रक से कभी ट्रेन से टकराकर मर रहे है यदि अधिकारियों के द्वारा आंवारा पशुओं को गौआश्रय तक सुरक्षित नही भेजा गया तो सभी जिम्मेदार अधिकारियों की शिकायत माननीय उच्चाधिकारियों एवं शासन पर की जायेगी प्रखण्ड गौरा के अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद पुस्कर सिंह एव जिला उपाध्यक्ष ई.रामराज सैनी ने कहा कि इस प्रकार गौवंशौ की दुर्घटनाएं हो रही है जो अत्यंत निंदनीय एवं अक्षम्य है।

 

 

रिपोर्टर  : आलम कादरी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.