एसडीओ के निर्देश का पालन करना जरूरी नहीं

घरघोड़ा : विगत दिनों घरघोड़ा तहसील के अधिवक्ता संघ के तहसील बार रूम में बाहर बरामदे में बैठकर खुलेआम नियमों को ताक में रखकर तय राशि से अधिक शुल्क राशि वसूल करने के नाम पर नोटरी आरती शर्मा के विरुद्ध आम जनता और समाजसेवी लामबंद हुए थे, जिसे समाचार पत्रों ने भी प्राथमिकता से उजागर किया था, उक्त मामले की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के पास पहुंची थी, शिकायत पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा नोटरी आरती शर्मा को हिदायद के तौर पर नोटरी शुल्क चस्पा करने का निर्देश दिया गया था। जिसे अनदेखा किया जाकर नोटरी आरती शर्मा के द्वारा लगातार मनचाही नोटरी शुल्क वसूली की जा रही है। जिससे घरघोड़ा क्षेत्र की आम जनता त्रस्त है। सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिली है कि इस वर्ष के फरवरी माह में नोटरी आरती शर्मा के विरुद्ध तहसील अधिवक्ता संघ द्वारा गंभीर विषयों को लेकर विधि और विधाई विभाग के सचिव से शिकायत भी की जा चुकी है, जिस पर आज पर्यंत तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है, यह गंभीर चिंता का विषय है।

रिपोर्टर : सुनील जोल्हे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.