ऐसा स्टेशन जहाँ नहीं रूकती कोई भी ट्रेन

कही दूर सफ़र करने के लिए हम अक्सर ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं कई लोग फ्लाइट का भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन फ्लाइट का टिकेट कोई आम आदमी अफ्फोर्ड नहीं कर सकते इसीलिए कई लोग ट्रेन का इस्तेमल करना ही बेहतर समझते हैं. हलांकि हमारे भारत में अब हर जगह भारतीय रेलवे ने अपना बसेरा बना लिया है जिसके ज़रिये लोगों को आने जाने में किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है. आपके अधिकतर हर स्टेशन पर ट्रेन को आते देखा होगा. लेकिन इन सबके बीच अगर हम आपसे कहें कि एक ऐसा भी स्टेशन है जहाँ कोई भी ट्रेन नहीं जाती तो शयद आपको ये मामलू बात लगेगी. लेकिन अगर हम कहें की वहां पर कोई ट्रेन रूकती भी नहीं है. तो आपके मन में एक सवाल ज़रूर उठेगा. आइये जानते हैं इस स्टेशन की कहानी...

 

भारत में ऐसे तो 8000 से ज्यादा रेलवे स्टेशन है. जिनपे अपने अक्सर अपने किसी न किसी ट्रेन को क्क्स्हलते तो देखा ही होगा लेकिन जिस स्टेशन की बात हम कर रहे हैं उस स्टेशन पर कोई भी ट्रेन नहीं चलती है. दरअसल, इस रेलवे स्टेशन का नाम सिंहाबाद है. जो बांग्लादेश के बॉर्डर से लगा हुआ है. यहाँ पर ट्रेन न चलने के कारण ये रेलवे स्टेशन काफी वीरान पड़ा रहता है. ये कोई बड़ा स्टेशन नहीं है, लेकिन बहुत पुराना जरूर है. यह स्टेशन अंग्रेजों के समय का है. यहां आज भी सबकुछ वैसा ही है, जैसा अंग्रेज छोड़कर गए थे. यहां अब तक कुछ भी नहीं बदला है. बांग्लादेश की सीमा से सटा यह भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन है, जिसका इस्तेमाल मालगाडियों के ट्रांजिट के लिए किया जाता है. आपको जानकर हैरत होगी कि सिंहाबाद से लोग कुछ किमी दूर बांग्लादेश पैदल घूमने चले जाते हैं. इसके बाद भारत का कोई और रेलवे स्टेशन नहीं है. यह वास्तव में बहुत छोटा रेलवे स्टेशन है, जहां कोई चहल-पहल नहीं दिखती. 

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.