पल्स पोलियो अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित किया गया

जयपुर :  प्रथम। 11 जून। आगामी 23 जून को जिले में पल्स पोलियो अभियान आयोजित किया जाएगा। इसी को लेकर सीएमएचओ कार्यालय सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ. सुशील गौतम (एसएमओ), कार्यवाहक आरसीएचओ डॉ. धर्मेंद्र कराड़िया, समस्त बीसीएमओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश शर्मा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रशांत शर्मा, डॉ. विक्रम सिंह,  बीपीएम, शहरी क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी और पीएचएम उपस्थित रहे। कार्यशाला में आगामी 23 जून को आयोजित होने वाले  पल्स पोलियो के बारे में विचार विमर्श हुआ। अभियान में जिले के 0-5 वर्ष तक के 04 लाख से अधिक बच्चों को प्रथम दिन बूथ पर और दूसरे व तीसरे दिन घर घर जाकर खुराक पिलाई जाएगी। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने अभियान में गंभीरता बरतते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान में सभी कर्मचारियों को विशेष सतर्कता से कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया, जिससे एक भी बच्चा अभियान से वंचित नही रहे। उन्होंने ठोस कार्ययोजना बनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिए, जिससे अभियान सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सके। कार्यशाला में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से संबंधित समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई।

रिपोर्टर : विजयभवानी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.