मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर जिले में नर्सिंग ऑफिसर ग्रेड 2 के पद बढ़ाने की मांग की

झालावाड़ :   झालावाड़ नर्सेज द्वारा पूर्व संसदीय सचिव व पूर्व विधायक खानपुर बकांनी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर जिले मव नर्सिंग ऑफिसर ग्रेड 2 के पद बढ़ाने की मांग की ,संयोजक हेमराज लोधा ने बताया कि जिले में एस आरजी चिकित्सालय जो जिला चिकित्सालय है वहां अभी भी पूर्व के 100 बेड के अनुसार ही 56 पद स्वीकृत है जबकि अब जिला चिकित्सालय 1100 से अधिक बेड का हो गया है तथा यहां ओपीडी ही 3000 से ऊपर है और धीरे बेड व विभागो की संख्या बढ़ रही जिसको देखते हुए बेड के अनुपात में पद बढ़ाने की मांग की गई है जिससे मरीजो आमजन को राहत मिलेगी ।।इसके साथ ही जिले में अकलेरा भवानीमंडी में 100 बेड खानपुर बकानी मनोहरथाना डग चौमहला सुनेल पिड़ावा में 75 बेड रटलाई सारोला असनावर में 50 बेड ,रिछवा आवर,मिश्रोली जावर भालता  में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलावाद ,बडाय पाटलिया कुल्मी ,बरखेड़ा कुशलपुरा गुरड़खेड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की जिससे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा आमजन को राहत मिलेगी व जिले में जल्द होने वाली नियुक्ति में जिले के युवाओं कोलाभः मिलेगाजिस पर पूर्व संसदीय सचिव द्वारा तुरन्त मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सकारात्मक पहल की गई है।

रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.