कुम्हार सनिति का आयोजन महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती को समर्पित कुम्हार प्रतिभा सम्मान समारोह 28 को

श्रीगंगानगर :  जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति (रजि.) द्वारा कुम्हार समाज के प्रवर्तक महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती को समर्पित कुम्हार प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 28 जुलाई, रविवार को चहल चौक स्थित कुम्हार धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज. सरकार के केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत होंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रहलाद राय टाक राज्यमंत्री व अध्यक्ष श्री यादे कला माटी बोर्ड, श्री चम्पा लाल गेदर प्रदेशाध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा, श्री सुरेन्द्र दादरवाल अति. पुलिस अधीक्षक अनूपगढ़, श्री जयदीप बिहाणी विधायक श्रीगंगानगर, श्री - डूंगराराम गेदर विधायक सूरतगढ़, श्रीमती रंजूबाला सेवटा उपप्रधानाचार्य राजकीय उ. मा. वि‌द्यालय रोटांवाली, डॉ. सुमित पैसिया एम.एस. आर्थोपेडिक, श्रीमती किरण चांदौरा डायरेक्टर पंचायत समिति श्रीगंगानगर व श्रीमती निर्मला टाक सरपंच ग्राम पंचायत ततारसर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति के जिलाध्यक्ष श्री महेन्द्र बागड़ी (लिम्बा) करेंगे। कार्यक्रम में पूरे जिले से कुम्हार समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। गुरुवार सुबह आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के अध्यक्ष साधुराम भोभरिया ने बताया कि इससे पहले 28 जुलाई, रविवार प्रातः 9 बजे जवाहर नगर इंदिरा वाटिका के नजदीक स्थापित महाराजा दक्ष प्रजापति चौक पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ- सफाई की जाएगी तथा महाराजा दक्ष प्रजापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे। कार्यक्रम की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि 28 जुलाई, रविवार प्रातः 10 बजे चहल चौक स्थित कुम्हार धर्मशाला में प्रतिभा सम्मान सुमारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान शैक्षिक, राजकीय सेवा में चयनित एवं खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इनके अलावा वर्ष 2023- 24 में कक्षा 10वीं व 12वीं सीबीएसई में 9.0 सीजीपीए /90 प्रतिशत अंक एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान में 80 प्रतिशत व इससे अधिक अंक, स्नातक व स्नातकोत्तर कला वर्ग में 70 प्रतिशत, वाणिज्य व विज्ञान वर्ग में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग, एमटेक, एमएससी/एमसीए, बीएसटीसी, बीएड में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग में 70 प्रतिशत व इससे अधिक अंक, एमबीबीएस, बीवीएससी, एएच, एमवीएससी, बीएएमएस, बीएचएमएस, एमडी, एमएस, पीएचडी, एमफिल, वेट डॉक्टर डिग्री प्राप्त, एआईईईई, सीपीएमटी, आईआईएम, आईआईटी, नीट, नेट, जेआरएफ, क्लेट, जेईई में राजकीय महावि‌द्यालय में प्रवेश प्राप्त करने वाले समाज के प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में 01 जनवरी, 2023 के पश्चात् नेशनल एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाडियों, स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर व एनसीसी केडेट, 1 जनवरी 2022 के पश्चात् केन्द्रीय एवं राज्य सेवा में चयनित अधिकारियों-कर्मचारियों का भी सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा राजनीतिक क्षेत्र में विशेष उपलब्धि (कॉलेज अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, राष्ट्रीय पार्टी में विशेष पद) तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। आयोजन को लेकर जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति पदाधिकारियों व सदस्यों सहित समूचे कुम्हार समाज में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए जिलाध्यक्ष महेन्द्र बागड़ी के नेतृत्व में उपाध्यक्ष जगदीश घोडेला, तहसील अध्यक्ष रामरतन घोडेला, पवन नंदीवाल, पंकज सेवटा, सुखदेव सिंह खटोड़, एडवोकेट प्रेम छापोला, रामप्रताप चांदोरा, दौलतराम ऐण्णीवाल, शिव प्रकाश तेहरपुरिया, पृथ्वी राज लुहानीवाल, राधाकृष्ण भाटीवाल, आदराम लिम्बा, दीपक सोखल व सौरभ दुहारिया सहित जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति के अन्य पदाधिकारी व सदस्य पिछले कई दिनों से जुटे हैं।

 

रिपोर्टर : कृष्ण आसेरी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.