मारवाड़ी युवा मंच ने जेल में बंद महिलाओं के साथ रहने वाले बच्चों का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

श्रीगंगानगर : मारवाड़ी युवा मंच श्रीगंगानगर द्वारा अनूठी पहल करते हुए केन्द्रीय कारागृह श्रीगंगानगर में महिला वार्ड में महिला कैदियों के साथ रहने वाले बच्चों को बेहतर माहौल का एहसास करने के लिए, उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। सचिव हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि जेल अधीक्षक डॉ. अभिषेक शर्मा की अनुमति से आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक काटा गया तथा बेलून लगाकर विशेष सजावट की गई, जिससे बच्चों ने घर जैसा ही माहौल महसूस किया। इस मौके पर मंच अध्यक्ष विविध बिहाणी ने भी अपना जन्मदिन बच्चों से केक कटवाकर हर्षोल्लासपूर्वक मनाया तथा जन्मदिन की खुशियां बच्चों से सांझा की। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों को खिलौने, कपड़े व खाद्य सामग्री भी भेंट की गई, जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस कार्यक्रम के पश्चात् जेल प्रशासन की ओर से ओमप्रकाश कारापाल, महेश शर्मा उप कारापाल, चरण सिंह उप कारापाल, गणेश राम मुख्य प्रहरी, कन्हैया लाल प्रहरी द्वारा मंच सदस्यों को जेल की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं की जानकारी दी गई तथा जेल का भ्रमण करवाया गया।

इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष विविध बिहाणी, सचिव हिमांशु अग्रवाल, शिव सिंगल, मनीष बाजोरिया, गजेंद्र गोयल, सुनील गर्ग (बाबू), अभिषेक मोहता, पंकज गणेशगढिय़ा व डॉ. अतुल साहुवाला सहित मारवाड़ी युवा मंच पदाधिकारी, सदस्य, केन्द्रीय कारागृह स्टाफ, महिला कैदी एवं उनके बच्चे उपस्थित थे।

 

रिपोर्टर : कृष्ण आसेरी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.