जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जांच दल में पुलिस बल को शामिल करने पर रोष जताया

श्रीगंगानगर :   26 जुलाई 2024: श्रीगंगानगर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट अलायंस ने शुक्रवार को अध्यक्ष नरेश शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दवा दुकानों की जांच कमेटी में पुलिस बल को शामिल नहीं करने की मांग की है। सचिव मदन अरोड़ा ने बताया कि संरक्षक ओमप्रकाश मित्तल ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ समय से जिले में नशे के दुरुपयोग एवं अवैध नशे का कारोबार करने वाले नशा तस्करों के पकड़े जाने के समाचार प्रसारित हो रहे हैं। इस पर जिला कलेक्टर द्वारा तहसील स्तर पर कमेटी गठन कर दवा की दुकानों के निरीक्षण करने के आदेश दिए गए हैं। इसमें औषधि अधिकारियों के अतिरिक्त पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को शामिल किया गया है। जबकि दवा विक्रेता सरकार से लाइसेंस प्राप्त कर वैध रूप से अपना व्यवसाय करते हैं, जिनका समय-समय पर विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाता है एवं कोई कमी पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त व निलंबित करने की कार्यवाही की जाती है। श्रीगंगानगर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट अलायंस को कमेटी द्वारा निरीक्षण से भी कोई एतराज नहीं है, परन्तु पुलिस बल की उपस्थिति दवा संस्थान की प्रतिष्ठा पर विपरीत प्रभाव डालती है। इस मौके पर जिलेभर से शिष्टमंडल में शामिल श्रीगंगानगर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट अलायंस के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिला कलेक्टर से कहा कि विगत वर्षों में कभी भी दवा संस्थान पर निरीक्षण के दौरान कोई विवाद अथवा झगड़ा नहीं हुआ है। यदि औषधि अधिकारी पुलिस बल की मांग करता है तो इसमें भी हमें एतराज नहीं है। प्राय: देखने में आया है कि जितने भी लोग नशीली दवाओं के साथ पकड़े गए हैं, उनमें से अधिकतर केमिस्ट नहीं हैं। इसलिये उक्त तथ्यों को मध्यनजर रखते हुए दवा दुकानों की जांच कमेटी में पुलिस बल को शामिल नहीं करने के आदेश जारी किए जाएं। सारी बात गम्भीरतापूर्वक सुनकर जिला कलक्टर ने शिष्टमंडल को इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश शर्मा, सचिव मदन अरोड़ा, संरक्षक ओमप्रकाश मित्तल, सूरतगढ़ से अनिल शर्मा, गौरव मित्तल, नवीन कालड़ा, जुगल किशोर, नवीन गुप्ता, महावीर प्रसाद, रमेश खोड़, मनीष गर्ग, ओम कालड़ा, देवेन्द्र अदलखा, नरेश अरोड़ा, सुरेन्द्र बूटी, नारायण दास, विनोद गोयल, शंकर असीजा सहित बड़ी संख्या में  श्रीगंगानगर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एलायंस पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

रिपोर्टर : कृष्ण आसेरी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.