महान गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी की 44 में पुण्यतिथि फाइव स्टार म्यूजिक ग्रुप ने मनाई
झालावाड़ : डायमंड डेकोरेशन गोदाम पर बुधवार को रात्रि में आयोजित स्वर्गीय मोहम्मद रफी की 44 में पुण्यतिथि कार्यक्रम अंतर्गत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महान गायक रफी साहब की 44 वीं पुण्यतिथि पर 5 स्टार म्यूजिक ग्रुप बकानी द्वारा दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर गणेश वंदना से प्रोग्राम की शुरूआत की गई और फिर सभी ने रफी साहब के गीत गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की मनोहर प्यासा ने दिल का सुना साज, गोपाल बावरा ने आ लग जा गले दिलरुबा,राजा पठान ,लछू पेंटर अशोक राव, मोहन मेहरा अशोक टैलर आदि ने मधुर प्रस्तुतियां देकर प्रोग्राम को सफल बनाया कार्यक्रम में जीतू मैहर एवं अन्य गायक द्वारा अनेक रफी की याद में प्रस्तुत किया प्रस्तुत की देर रात तक श्रोताओं का जमावड़ा रहा।
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.