जंगली हाथियों के झुंड ने दर्जनों किसानों के सब्जी के फसल को किया नष्ट

सोनाहातू- प्रखंड के चोगा गांव में गुरुवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने किसानों के सब्जियों को मन भर खाया और नष्ट किया। हाथियों के उत्पात से किसान तरस्त हैं। घर की जमा पूंजी किसानों का नष्ट हो रहा है। लगातार हाथियों के उत्पात से किसान पूरी तरह हताश हो चुके हैं। गुरुवार की रात गांव के किसान दीपेश कोइरी, सृष्टिधर कोइरी, गुहीराम कोइरी,दीपक कोइरी और सबल कोइरी का मकई, बोदी, लौकी, बैगन सहित कई किसानों के फसल को खाया और रौंद दिया है। एक हाथी ने किसान चाणक्य कोइरी को दौड़ा कर हमला किया था जिस कारण यह सदमे में बेहोश हो गया था। तीन चार घंटे के इलाज के बाद होश आया।अभी भी काफी डरा हुआ है।इधर हाथियों के उत्पात की सूचना पर पंचायत समिति सदस्य रूप कुमार साहू गांव जाकर किसानों की नुकसान की जानकारी लिया। वन विभाग से बात कर मुआवजा देने पर तेजी लाने को कहा। हाथी मित्र तापस कर्मकार ने मुआवजा प्रक्रिया की जानकारी दिया।


संवाददाता - अबधेश महतो

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.