हरदग दुर्गा पूजा के अवसर पर एक भव्य मेले का आयोजन

 राँची : हरदग दुर्गा पूजा के अवसर पर एक भव्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के कई गांवों से आदिवासियों का जुटान हुआ. हरदाग,   गांवों के लोग पारंपरिक नृत्य और गीतों के साथ मेले की शोभा बढ़ाने पहुंचे. आदिवासी समुदाय के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया. मेले में विभिन्न गांवों के बीच नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जो कई घंटों तक चला. अंत में, विजेता टीमों को सम्मानित अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

रांची सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष-बासुदेव सिंह
उपाध्यक्ष-जसवंत सिंह, संजय ठाकुर, करमचंद नायक
महासचिव-करण सिंह
कोषाध्यक्ष-बिरेंद्र सिंह
सह कोषाध्यक्ष-अशोक सिंह, सोनू नायक
सचिव नंदू सिंह, शीतल सिंह, रोनित   सिंह, जितेंद्र सिंह, निखिल सिंह
संरक्षक मण्डल-रतन सिंह, महेंद्र सिंह, नागेश्वर नायक, जगेश्वर नायक, मदन सिंह
मुख्य अतिथि-खिजरी विधायक राजेश कच्छप

अतिथि-तुपुदाना प्रभारी-दुलाल कुमार महतो ,विधायक प्रतिनिधि शतिश पाण्डा माधो कच्छप
मंच संचालित-जितेंद्र सिंह जे.पी आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.