बीजेपी सरकार में समितियों से डीएपी गायब- शिव सिंह
रीवा : औद्योगिक विकास का पिटारा लेकर घूम रही सरकार ।रीवा जिले सहित प्रदेश भर में रबी फसल की बोनी का समय चल रहा है जहां समितियों से डीएपी खाद गायब है संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक शिव सिंह किसान नेता रामजीत सिंह इंद्रजीत सिंह शंखू सोभनाथ कुशवाहा तेजभान सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश की मोहन सरकार रीवा में औद्योगिक विकास का पिटारा लेकर घूम रही है तथा पूरे प्रदेश भर के नागरिकों से टैक्स के नाम पर जजिया कर वसूल रही है मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने कहा कि अकेले रीवा जिले भर में प्रत्येक वर्ष लगभग 20 हजार टन डीएपी खाद की खपत कृषि कार्य में होती है लेकिन किसी भी समिति में डीएपी खाद मौजूद नहीं है किसान परेशान है बीजेपी सरकार लगातार किसानों का दमन कर रही है किसानों को बर्बाद करने में आमदा है किसानों के लिए आवारा पशु समस्या भी एक बड़ी समस्या का रूप ले चुकी है सरकार इस पर भी गंभीर नहीं है सरकार लगातार पूंजीपतियों उद्योगपतियों एवं स्वयं के फायदे के लिए काम कर रही है सरकार किसान मजदूर जनविरोधी हो चुकी है।
रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी
No Previous Comments found.