इन तरीकों को अपनाकर बचाए अपना टूटता हुआ रिश्ता...

किसी रिलेशनशिप में आने के बाद कुछ समय तक सब कुछ काफ़ी नया और प्यारा लगता है अपने पार्टनर के साथ छोटी छोटी चीजें शेयर करना...घूमना फिरना साथ समय बिताना...लेकिन कुछ समय के बाद ही लोग अपने रिश्ते से ज्यादा अपने आप को पहल देने लगते हैं. यही कारण है की कई बार रिश्ता बेरुखा होने लगता है. और लड़ाईयां होने लगती है और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ जाती है की रिश्ता टूटने की नौबत आ जाती है. लेकिन जाहिर सी बात है कि प्यार में पड़ने वाला कपल एक-दूसरे से जुदा होने के बारे में सोच भी नहीं सकता है. लेकिन कई बार कुछ रिश्ते ब्रेकअप के साथ खत्म हो जाते हैं, जिसके दर्द से उबर पाना मुश्किल होता है. कभी भी कोई भी रिश्ता अचानक खत्म नहीं होता है. इसके लक्षण कुछ समय पहले से ही दिखना शुरू हो जाते हैं, बस जरूरत है, तो इन्हें नोटिस करने की. लेकिन अगर आपके बीच ज्यादा लड़ाईयां होने लगी और अपने अपने रिश्ते को बचाना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजों को अपनाना पड़ेगा. इससे आपके रिश्ते को बचने में काफ़ी मदद मिलेगी...तो आइये जानते हैं विस्तार से


अपने पार्टनर को दें स्पेस

अगर आप चाहते हैं की आपका रिश्ता बरक़रार रहे तो इसके लिए आपको अपने पार्टनर को थोडा स्पेस देना पड़ेगा. इससे उसे  अगर आप अपने पार्टनर ज्यादा केयरिंग करते हुए उन्हें हर बात पर टोकना शुरू कर दिया है तो समझ लिजिए आपके रिश्ते के लिए ये खतरे का संकेत है. 

 

परिस्थितियों को समझें 

कई बार जाने अंजन में हम सामने वाले की बात को गलत वे में ले लेते है इससे कई बार लड़ाईयां बढ़ जाती हैं. ये कई बार लड़ाई का बड़ा कारण बन जाता है. इसके लिए आप सामने वाले की बात को समझे और कोशिश करे उसे समझने की. क्यूंकि अगर आप उसे समझेंगे नहीं तो आपके प्रति उसका भरोसा उठ जायेगा.


पार्टनर के साथ करे टाइम स्पेंड 

कई बार हम लोग अपने जीवन में इतना व्यस्त हो जाते हैं की अपने पार्टनर को भी टाइम नहीं पाते हैं. इससे कई बार दूरियां बढ़ने लगती हैं. और कई साड़ी चीजें आप मिस कर देते है. इसके लिए बेहतर होगा की आप समय निकल कर अपने पार्टनर के साथ समय बिताये. इससे अप दोनों की बोन्डिंग अच्छी होगी   

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.