नगर परिषद में व्याप्त समस्याओं को लेकर SDM जवा को लिखा गया पत्र

युवा समाजसेवी रामनरेश यादव द्वारा डभौरा नगर परिषद में व्याप्त समस्याओं को लेकर SDM जवा को लिखा गया पत्र

रीवा -युवा समाजसेवी रामनरेश यादव के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जवा को डभौरा नगर परिषद में व्याप्त समस्याओं के बारे में पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा गया की कार्यालय नगर परिषद् डभौरा के मुख्य नगर पालिका आधिकारी एवं अध्यक्ष के मिलीभगत से अपने चहेते पार्षद के वार्ड में सौर उर्जा लाईट एवं अन्य वार्डों में सौर उर्जा एवं स्ट्रीटलाईट लगा दी गयी लेकिन मेरे वार्ड क्र. 07 में अभी तक नहीं लगवाई गयी जबकि कई बार मांग कर चुके हैं, इसी तरह जुलाई-अगस्त 2023 में 2 पीसीसी रोड का एग्रीमेंट होने के बाद भी काम चालु नहीं करवाया गया। इसी तरह हैण्ड पम्प बिगड़े हुए पड़े हैं मांग के वाबजूद भी न तो सुधरवाये जा रहे है और न ही उसमे समर्सियल और पानी की टंकी भी नही लगवाई जा रही है। साथ ही मुख्यनगर पालिका अधिकारी एवं अध्यक्ष नगर परिषद् डभौरा के द्वारा कई बड़े बड़े भ्रष्टाचार किये गए हैं। जिसकी जाँच की जाय तो सच्चाई सामने आ जायेगी इसलिए गाँव और समुदाय की समस्या को देखते हुये मैं दिनांक 10/06/2024 से नगर परिषद् कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठूंगा । जो शांति पूर्वक चलेगा जबतक जाँच कर कार्यवाही और समस्या का समाधान नहीं किया जाएगा। इस हेतु महोदय आप तक सूचना एवं अनुमति हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रहा हूँ।
अतः अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।अब देखना यह होगा कि युवा समाजसेवी रामनरेश यादव के द्वारा लिखे गए पत्र पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जवा के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है???

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.