नर्सिंग कॉलेज घोटाला नीट परीक्षा धांधली से भाजपा सरकार का काला चेहरा उजागर

रेवा: आरक्षक भर्ती घोटाला,पटवारी परीक्षा धांधली,नर्सिंग कॉलेज घोटाला और अब नीट परीक्षा धांधली कर युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर भ्रष्टाचार की नंबर वन बनी बीजेपी सरकार में विकास पुरुष बने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला को जगाने एनएसयूआई उनके आवास का 20 जून को घेराव कर उनसे रीवा की बेटियों के उच्च शिक्षा हेतु नवीन कन्या महाविद्यालय, नर्सिंग परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित कराने सहित नीट परीक्षा में हुए व्यापक धांधली से लाखों छात्र, छात्राओं के जीवन व भविष्य की भीख मांगेगा,उक्त जानकारी एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कार्यालय में पत्रकारों से प्रेस वार्ता के माध्यम से दी। उन्होंने आगे कहा कि रीवा की दो नर्सिंग कॉलेज जिसमे शासकीय नर्सिंग कॉलेज और स्वास्तिक नर्सिंग कॉलेज रायपुर कर्चुलियान शामिल है जिसकी शासन ने मान्यता खत्म कर दी जिससे लाखो खर्च कर दिन रात कड़ी मेहनत कर चिकित्सीय सेवा का सपना देख रहे सैकड़ो छात्राओं का भविष्य खत्म हो गया और डिप्टी सीएम मौन है क्या यही उनका विकास है? पीएनएसटी परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम आज तक घोषित नही हुआ, नर्सिंग छात्राएं लगातार सरकार से न्याय की भीख मांग रही है, स्वास्थ्य मंत्री जानने के बाद भी मौन बने है क्यों? क्या उनके विकास के एजेंडे में छात्र, छात्राओं व जिले के युवाओं का भविष्य सुनहरा बनाना शामिल नहीं है ? क्या डिप्टी सीएम यह चाहते है कि उनके रीवा की पहचान कोरेक्स सिटी के रूप में प्रदेश व देश में बने यदि ऐसा नहीं चाहते तो उन्हे रीवा के नर्सिंग छात्राओं के भविष्य को बचाने शीघ्र पीएनएसटी 2022 की परीक्षा परिणाम घोषित कराने के साथ मान्यता खत्म हुई नर्सिंग कॉलेज के छात्राओं के साथ न्याय करे उनके परिजनों को आश्वस्त करे कि सरकार बच्चो के भविष्य के साथ अन्याय नहीं करेगी, कालेज प्रशासन की गड़बड़ी का दंड छात्र छात्राओं को नहीं मिलेगा। रीवा की बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने नवीन महाविद्यालय की स्थापना की जायेगी तब ये माना जायेगा कि मंत्री जी को भाजपा और अपने विकास से अधिक रीवा वासियो की विकास की भी चिंता है। एनएसयूआई अध्यक्ष ने आगे यह भी कहा कि प्रदेश व देश के युवा भले ही मोदी जी के लच्छेदार भाषणों से प्यार कर अपने सुनहरे भविष्य की कल्पना 2014 से कर रहे हो लेकिन सच यह है कि युवाओं की चिंता राहुल गांधी जी ही करते है उन्हे ही नीट परीक्षा 2024 में हुए व्यापक धांधली की पीढ़ा हुई और आबाज उठाया, सुप्रीम कोर्ट से लेकर अब मोदी सरकार के शिक्षा मंत्री भी धांधली स्वीकार की। उन्होंने आगे कहा कि आज देश के युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित है और पीएम साहब सेल्फी में मस्त है उन्हे नीट परीक्षा में हुई धांधली से बर्बाद हुए लाखो बच्चो के भविष्य की चिंता नहीं, ये कैसा प्रधान सेवक व देश का चौकीदार, युवा अब उनसे और उनके मंत्रियों, सांसद, विधायको से जानना चाहते है। इसी क्रम में रीवा के छात्र छात्राओं व युवाओं को उनके भविष्य को बर्बाद होने से बचाने एनएसयूआई के जाबांज साथी 20 जून को स्वामी विवेकानंद जी पार्क से डिप्टी सीएम के आवास के लिए 12 बजे दिन कूच कर घेराव करते हुए उन्हें जगाने का काम करेंगे। जिले के सभी युवाओं से घेराव कार्यक्रम में शामिल होने की अपील भी एनएसयूआई अध्यक्ष ने की है। इस दौरान वार्ता में एनएसयूआई अध्यक्ष के साथ संगठन मंत्री शिवम मिश्रा जिला उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह टीआरएस ईकाई अध्यक्ष प्रतीक द्विवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष संस्कार त्रिपाठी,सचिव अजय सिंह उपस्थित रहे।

 

 

रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.