समोसा में मिला जहरीला कीड़ा तेलिया

रीवा :   जनपद पंचायत सिरमौर के मंगलभवन के बगल में संचालित होटल में समोसे में जहरीला कीड़ा तेलिया प्रजाति का हितग्राही को समोसा खाते समय मिला जो की बताया जा रहा है की एन. आर. एल. एम.विभाग द्वारा संचालित मंगल भवन के बगल में संचालित होटल में समोसे मे मिला तेलिया जहरीला कीड़ा ये उस समय की बात है जब राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के द्वारा ब्लाक सिरमौर और जवा ब्लाक के हजारों के तादात में हितग्राही थे एवम् सभी विभाग के द्वारा लगभग शिविर लगाए गए थे आज से लगभग15 दिन पहले खाद्य विभाग के अधिकारियों को होटलों एवम् फल फूल की दुकानों में निरीक्षण के लिए दैनिक समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में  खबरप्रकाशित हुई थी लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण  समाचार लिखे जाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई आज ये घटना घटित हो गई ठीक इसी प्रकार से कुछ दिनों पहले शासकीय विद्यालय में 26जनवरी के दिन घटना घटित हुई थी जब कोई अप्रिय घटना घटित हो जाती हैं तब खाद्य विभाग के अधिकारियों की नीद खुलती हैं आम जन मानस की शासन एवम् प्रशासन से मांग की गई है निरीक्षण कर ऐसे होटल संचालकों के प्रति कड़ी से कड़ी कार्यवही किए जाने की मांग किए हैं जो की इस बात   के संबंध में  मीडिया ने राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के मेघा पावर से रूबरू होते हुए प्रश्न किया गया है जिसमें उन्होंने हितग्राहियों की शिकायत पर जांच किए जाने का आश्वासन दी है अब देखना ये है कि  खाद्य विभाग के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती हैं।

रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.