कुछ ही घंटों की बारिश में शहर के नालों ने खोली सरकार की पोल

रेवा :   समाजवादी पार्टी के नेता शिव सिंह एडवोकेट ने कहा कि रीवा जिले में बाढ़ से निपटने प्रशासनिक तैयारियां बैठकों एवं  दस्तावेजों तक सीमित होकर रह गई हैं पिछले 20 वर्षों के अंदर कई बार रीवा जिले के कई इलाके भीषण बाढ़ से प्रभावित रहे बाढ़ पीड़ित नागरिक कई वर्षों तक उबर नहीं पाए इसके बाद भी सरकार ने बाढ़ रोकने के पुख्ता इंतजाम नहीं किए उधर सरकार के विकास सरकार भी चलते रहे उन विकास कार्यों के दौरान बाढ़ रोकने की बारीकियों पर ध्यान नहीं दिया गया जिससे बाढ़ के हालात और गंभीर बन गए कुछ घंटे की ही बारिश में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं रीवा शहर नगर निगम क्षेत्र के अंदर के विकास कार्यों की ओर नजर डालें तो करोड़ों रुपए के बजट से निर्माणाधीन सीवर लाइन योजना आज तक पूरी नहीं हुई पूरे शहर मोहल्लों की सड़कों को सीवर लाइन बिछाने के नाम पर खोद दिया गया है आज तक उस खोदी गई लाइन को कंक्रीट से पैक नहीं किया गया जिसके कारण रोजाना गंभीर दुर्घटनाएं हो रही हैं इसी तरह नगर निगम क्षेत्र के छोटे बड़े नालों की सफाई नहीं की गई है जिससे कम बारिश में ही लोगों के घरों में मल युक्त पानी प्रवेश कर रहा है बहुत से नाले वर्षों से सफाई न होने के चलते सड़क का रूप लेकर नाले नक्शों से गायब हो गए हैं श्री सिंह ने कहा कि आज कुछ ही घंटों की बारिश में प्रशासन के तैयारियों की पोल खुल गई है।

रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.