बिजली गोलबाजी से नाराज एसकेएम के नेता पहुंचे बिजली विभाग दी चेतावनी

रीवा :  कृषि सीजन शुरु होते ही जिले भर में बिजली गोलबाजी व आंख मिचौली से नाराज संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक शिव सिंह एड किसान नेता भैयालाल त्रिपाठी रामजीत सिंह जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी सोभनाथ कुशवाहा संतोष सिंह मिथिला सिंह तेजभान सिंह धर्मेंद्र सिंह प्रदीप बंसल भीम सिंह बृजभान सिंह मोले सिंह आदि ने कहा कि धान की नर्सरी और धान रोपणी के लिए किसानों को बिजली आपूर्ति की सख्त जरुरत है हालत यह है की मौजूदा बिजली सप्लाई से रोपा तक नहीं बचा पा रहे है किसान नेता नेहरू नगर विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचकर पूर्वी एवं पश्चिमी वितरण कंपनी के डी को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि जिले भर के कृषि उपयोग बाले सभी जले ट्रांसफार्मर बदलें जाय सप्लाई केवल बायर बदले जाय एवं बिना किसी रूकावट के बिजली सप्लाई की जाय ऐसा नहीं होने पर संयुक्त किसान मोर्चा विद्युत विभाग के कार्यालय एवं अधिकारियों के घरों की लाईट बंद करेगा साथ ही जो मैदानी कर्मचारी गांव में जायेगें उन्हें भी  गांव में रोककर बिना बिजली के रहने के लिए मजबूर किया जायेगा किसान नेताओं के आक्रोश को भांपते हुए पूर्वी वितरण एवं पश्चिमी वितरण कंपनी के डी ने आश्वासन दिया कि बिजली सप्लाई बिना किसी रूकावट के किसानों को दी जायेगी खराब तार केबल बदलकर नए लगाएंगे सभी जले ट्रांसफार्मर बदले जायेंगे एवं किसानों के सामने सभी मैदानी बिजली कर्मचारियों को बिजली व्यवस्था सुधारने एवं बिजली आपूर्ति बनायें रखने का कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी दिया गया।

रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.