एसकेएम 27 जुलाई को नौबस्ता में गांधी प्रतिमा के समक्ष करेगा सत्याग्रह

रीवा : संयुक्त किसान मोर्चा ने अल्ट्राटेक कंपनी बेला प्रबंधन एवं पुलिस चौकी नौबस्ता की तानाशाही के खिलाफ विगत 16 जुलाई को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक रीवा को विभिन्न बिंदुओं का ज्ञापन पत्र क्षेत्रीय किसानों एवं आम नागरिकों की मौजूदगी में सौंपा था संयोजक शिव सिंह ने बताया कि ज्ञापन पत्र सौंपते समय प्रशासन से अल्ट्राटेक कंपनी के द्वारा किसानों के खेतों एवं गरीब बस्तियों से औद्योगिक क्षेत्र का जहरीला मलयुक्त पानी बहाए जाने पर रोक लगाने एवं प्रदूषण मानकों का पालन किए जाने खुले में कोयले के भंडारण पर रोक लगाने फसलों के नुकसान की भरपाई करने काटे गए वृक्षों के बदले 10 गुना वृक्ष लगाए जाने सहित मध्येपुर निवासी प्रकाश नारायण सिंह के हमलावरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराए जाने चौकी नौबस्ता में बिगत 10 वर्षों से पदस्थ आरक्षक पंकज सिंह को तत्काल हटाए जाने एव जेपी प्लांट रीवा द्वारा श्रमिकों के रोके गए वेतन का भुगतान कराए जाने आदि मांगों का निराकरण एक सप्ताह के अंदर किये जाने की मांग की गई थी जिला प्रशासन की ओर से 10 क्षेत्रीय किसानों के नाम मांगे गए थे लेकिन आज तक उनकी मौजूदगी में समस्याओं का समाधान नहीं कराया गया तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आरक्षक पंकज सिंह को अभी तक नहीं हटाया गया इसलिए दिनांक 27 जुलाई शनिवार को दोपहर 11:00 से शाम 4:00 बजे तक जेपी नौबस्ता तिराहे पर गांधी प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह किए जाने का फैसला लिया गया है आप सभी किसानों क्षेत्रवासियों मोर्चे के साथियों से पहुंचने की अपील की गई है।

रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.