भाजपा विधायक ने सरकार से मिलने वाली सभी सुविधाएं छोड़ी, सीएम की भी बात नहीं मानी

रीवा : नशा माफिया को संरक्षण देने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की उठा रहे मांग।भाजपा के मऊगंज से विधायक प्रदीप पटेल एक बार फिर चर्चा में है।अब वह चर्चा में फिर आ गए हैं। शासन द्वारा दी गई सुविधाएं उन्होंने छोड़ दी है। उनके द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मचारियों को भी वापस लौटा दिया गया है। रीवा से मऊगंज तक बस में सफर करने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इस पर विधायक ने भी स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें जो सुरक्षा कर्मी सरकार द्वारा दिए गए थे उन्हें उनके द्वारा वापस लौटा दिया गया है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही विधायक प्रदीप पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें विधायक रीवा आईजी के चेंबर के बाहर दंडवत होते हुए दिखाई दिए थे।इसके बाद मऊगंज पहुंचकर एडिशनल एसपी के सामने भी दंडवत हुए थे। यह पूरा मामला सुर्खियों में छाया हुआ था कि अब सुरक्षा कर्मियों को लौटा कर एक बार फिर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल चर्चा में आ गए हैं। सूत्रों से जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस पूरे मामले में विधायक पटेल से बात की है जिस पर विधायक का कहना है कि उनके पूरे जिले में नशा माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। इस पर कार्रवाई की मांग लेकर वह लगातार अधिकारियों के पास जाते रहे लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

विधायक ने आईजी और मऊगंज के एडिशनल एसपी पर खुला आरोप लगाया है। इसके बाद भी शासन द्वारा अब तक दोनों अधिकारियों को नहीं हटाया गया। जिसके चलते उन्होंने विरोध स्वरूप शासन की सुविधाएं वापस कर दिए हैं।

रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.