जिला पंचायत परिसर में किया जाएगा दुकानों का आवंटन
रीवा : जिला पंचायत परिसर में नवनिर्मित दुकानों का आवंटन दोपहर 12 बजे जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सपना त्रिपाठी ने जानकारी दी कि दुकानों के आवंटन के लिए निविदा प्रक्रिया पहले ही प्रारंभ की जा चुकी थी।दुकानों का आवंटन मासिक किराये के आधार पर अनुबंध के तहत किया जा रहा है।जिसके लिए निविदाएं आमंत्रित की गई थीं।जिन निविदाओं ने सभी शर्तों का पालन किया है,केवल उन्हीं को मान्यता दी जाएगी।आवंटन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी रहेगी और इसके लिए सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।आवंटन की कार्यवाही के समय निविदा आवेदक उपस्थित रह सकते हैं।जिससे प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।यह प्रक्रिया सभी आवेदकों के समक्ष की जाएगी ताकि किसी प्रकार की भ्रांति या संदेह की स्थिति न उत्पन्न हो।मुख्य कार्यपालन अधिकारी सपना त्रिपाठी ने यह भी स्पष्ट किया कि दुकानों का आवंटन अनुबंधित समयावधि के लिए होगा और मासिक किराया तय शर्तों के अनुसार नियमित रूप से जमा करना होगा।आवंटन प्रक्रिया के बाद आवंटित दुकानदारों को निर्धारित शर्तों के अनुसार ही दुकान संचालन की अनुमति दी जाएगी।
रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी
No Previous Comments found.