गरीबों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही ब्रेड कंपनी,दस रुपए के पैकेट में नहीं डालते एक्सपायरी डेट

रीवा :  ब्रेड खानें में बरते सावधानी,नियमित रूप से तो ब्रेड कदापि ना खाएं वरना हो सकती हैं पेट से जुड़ी गंभीर भी बीमारी। जी हां हम बात कर रहे हैं रीवा एवं सतना में जिले में सर्वाधिक बिकने वाली पसंद और पॉपुलर ब्रेड की जिनके₹10 के पैकेट में एक्सपायरी डेट का जिक्र नहीं रहता,जबकि सबसे अधिक दस रुपए की पैकेट ही बिकती है इस ब्रेड को कैसे मान लिया जाए कि यह ब्रेड ताजी है हो सकता है दो महीने पुरानी हो या साल भर पुरानी हो,जबकि नियम के मुताबिक बिना एक्सपायरी डेट अंकित किए किसी भी प्रोडक्ट को बेचना गैरकानूनी अपराध है,फिर भी पापुलर और पसंद ब्रेड के मालिकों को कानून का कोई डर नहीं है खाद्य विभाग के अधिकारियों को यह अपनी जेब में रखते हैं,खाद्य अधिकारियों को ब्रेड की पैकेट देकर कई बार शिकायत की गई फिर भी खाद्य अधिकारी कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं दिखा पा रहे,बीते दिनों रीवा में समोसे में छिपकली मिली ,फुलकी कारखाने में कुत्तों का बसेरा मिला था,सब जानते हुए खाद्य विभाग कार्यवाही करने से क्यों कतराता हैं मैं गारंटी से कहता हूं कि जिस जगह गरीबों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही ब्रेड कंपनी,दस रुपए के पैकेट में नहीं डालते एक्सपायरी डेट ब्रेड खानें में बरते सावधानी,नियमित रूप से तो ब्रेड कदापि ना खाएं वरना हो सकती हैं पेट से जुड़ी गंभीर भी बीमारी। जी हां हम बात कर रहे हैं रीवा एवं सतना में जिले में सर्वाधिक बिकने वाली पसंद और पॉपुलर ब्रेड की जिनके₹10 के पैकेट में एक्सपायरी डेट का जिक्र नहीं रहता,जबकि सबसे अधिक दस रुपए की पैकेट ही बिकती है इस ब्रेड को कैसे मान लिया जाए कि यह ब्रेड ताजी है हो सकता है दो महीने पुरानी हो या साल भर पुरानी हो,जबकि नियम के मुताबिक बिना एक्सपायरी डेट अंकित किए किसी भी प्रोडक्ट को बेचना गैरकानूनी अपराध है,फिर भी पापुलर और पसंद ब्रेड के मालिकों को कानून का कोई डर नहीं है खाद्य विभाग के अधिकारियों को यह अपनी जेब में रखते हैं,खाद्य अधिकारियों को ब्रेड की पैकेट देकर कई बार शिकायत की गई फिर भी खाद्य अधिकारी कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं दिखा पा रहे,बीते दिनों रीवा में समोसे में छिपकली मिली ,फुलकी कारखाने में कुत्तों का बसेरा मिला था,सब जानते हुए खाद्य विभाग कार्यवाही करने से क्यों कतराता हैं मैं गारंटी से कहता हूं कि जिस जगह ???? बनती है वहां के नजारे को देख लिया जाए तो शायद ही ब्रेड खाने का मन करे।सतर्क रहे, एक्सपायरी डेट देखने के बाद ही ब्रेड खरीदे ,आप अपने स्वास्थ्य की रक्षा स्वयं करे,खाद्य विभाग से बहुत उम्मीद ना रखे,वह हमारे और आपके स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं हैं। बनती है वहां के नजारे को देख लिया जाए तो शायद ही ब्रेड खाने का मन करे।सतर्क रहे, एक्सपायरी डेट देखने के बाद ही ब्रेड खरीदे ,आप अपने स्वास्थ्य की रक्षा स्वयं करे,खाद्य विभाग से बहुत उम्मीद ना रखे,वह हमारे और आपके स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं हैं।

रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.