क्षेत्र में गहराया पानी का संकट, पी एच ई विभाग है नदारत-चोटीवाला

रीवा-भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश प्रवक्ता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला ने पी एच ई विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी क्षेत्र से नदारत हैं कभी भी क्षेत्र में निरीक्षण करने नहीं जाते, जबकि इस समय पूरे जिले में पानी का संकट गहराने लगा है और हैंडपंप पूरी तरह से खराब हो चुकें हैं वार्ड क्र.15.मे तमरादेश अमवा 5,गौरा,दुआरी,उमरिहा जल्दर,बरसैता से लेकर बदवार तक एवं भीटा से लेकर कस‌ई बंजारी,हरदुआ मुसौआ,करौंदी सहित अन्य गांवों में हैंडपंप खराब हो चुके हैं उनकी मरम्मत अतिआवश्यक है जिससे पानी की समस्या से निजात मिल सके कहीं हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं तो कहीं जल का स्तर लेवल नीचे चले जाने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है लेकिन विभाग आफिस में बैठे बैठे ही हर माह लाखों रुपए का हैंडपंप के मरम्मत के नाम वारा न्यारा कर रहा है और क्षेत्र की जनता बूंद बूंद पानी के लिए हलाकान है ऐसा लगता है कि एक बार पुनः किसी बड़ी पानी के टंकी में धरने पर बैठना पड़ेगा जब जाकर पी एच ई विभाग की कुंभकर्णी नींद टूटेगी।

संवाददाता अर्जुन तिवारी

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.