राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त के बाद भी नहीं जागा विपक्ष तो हो जाएगा सभी का राजनैतिक अंत... शिव सिंह

रीवा : राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने के विरुद्ध यदि विपक्ष अभी भी एकजुट नहीं हुआ तो सभी का राजनैतिक अंत हो जाएगा उक्त बयान देते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने कहा कि इस देश का शासक एवं उनके नुमाइंदे अहंकारी हो चुके हैं उनके द्वारा लगातार संवैधानिक व्यवस्था को कुचला जा रहा है लोकतंत्र की हत्या की जा रही है इस अघोषित आपातकाल में क्या विपक्षी दलों को सवाल नहीं पूछने देंगे जब कोई भी विपक्षी दल का सदस्य अहंकारी सरकार के लोगों से काला धन वापस लाने बैंक खातों में 15 लाख आने प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार बुलेट ट्रेन स्मार्ट सिटी महंगाई दूर करने पेट्रोल डीजल पर सवाल रोटी रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य सड़क पानी बिजली रुपयों की मजबूती चीन को आंख दिखाने किसानों की समस्याओं तथा अदानी को लाखों करोड़ रुपयों का लाभ पहुंचाने की बात करता है हिसाब मांगता है तब देश की सरकार में बैठे लोग कायराना हरकत कर संपूर्ण विपक्ष को न्यायिक जगत से लेकर ईडी सीबीआई सहित अन्य एजेंसियों के माध्यम से प्रताड़ित कराकर उनकी आवाज को दबाने का षड्यंत्र करते हैं ऐसा ही हाल ही में राहुल गांधी सहित तमाम विपक्षी दल के नेताओं के साथ हुआ इसके बाद भी विपक्षी दल कड़ाई से लामबंद नहीं है मैं संपूर्ण विपक्ष को याद दिलाना चाहता हूं कि 23 मार्च को राहुल गांधी के खिलाफ अदालत का फैसला आया उस दिन समाजवादी चिंतक डॉ राममनोहर लोहिया जी की जयंती थी लोहिया जी कहा करते थे कि यदि सड़कें सूनी हो जाएंगी तो संसद आवारा हो जाएगी यह बात सही है जब कोई तानाशाह गद्दी पर बैठता है तो उसका पूरा लोकतांत्रिक ढांचा शरीर से लोकतांत्रिक दिखता है लेकिन उसकी प्रवृत्ति तानाशाही की हो जाती है इसलिए यदि इस देश के संविधान लोकतंत्र को बचाना है तो संपूर्ण विपक्ष को सड़कों पर उतरना पड़ेगा और प्रतिदिन की शुरुआत बीजेपी हटाओ मोदी हटाओ देश बचाओ के नारे के साथ करना पड़ेगा तभी इस देश एवं विपक्ष को बचाया जा सकता है इसलिए सभी विपक्षी दल के प्रमुखों से अपील है कि एक मंच में आकर देश में बैठी तानाशाह हुकूमत का सामना कर कड़ा जवाब दें!

रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.