स्लम एरिया के बच्चों ने बनाये डिजाइनर कपड़े, सब्यसाची मुखर्जी ने साँझा की तस्वीरे...
BY CHANCHAL RASTOGI
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो दुनियाभर के टैलेंट को एक मंच प्रदान करता है. अब कौन इसे कैसे यूज करता है, ये तो उस पर निर्भर करता है, लेकिन कई बार कुछ ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो दिल को छु जाते हैं. अब लखनऊ की एक झुग्गी- झोपड़ी का खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें स्लम के बच्चों ने जाने-माने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के ब्राइडल कैंपेन को न सिर्फ हूबहू कॉपी किया, बल्कि पूरा कलेक्शन भी खुद डिजाइन कर डाला.
लखनऊ के एक एनजीओ इनोवेशन फॉर चेंज ने बच्चों के इस वीडियो को शेयर किया है. जिसमें वे एकदम सब्यसाची के कैंपेन की मॉडल की तरह सज-संवरकर तैयार हैं और कमाल के लग रहे हैं. इस वीडियो को देखकर न सिर्फ डिजाइनर ने बच्चों की तारीफ की, बल्कि हर कोई उनकी वाहवाही कर रहा है. आप भी दान किए गए कपड़ों से बने उनके कपड़ों और उनके इस कमाल के हुनर के मुरीद हो जाएंगे.
शुरुआत से ही वीडियो में रखा एक जैसा अंदाज
वीडियो की शुरुआत से ही बच्चों ने न सिर्फ कपड़ों को सब्यसाची के कैंपेन जैसे रखा, बल्कि उसे शूट भी एकदम उसी तरीके से किया. अब यहां पहले शॉट को ही देख लीजिए. एक तरफ लाल गोटा पट्टी बॉर्डर वाली साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहन लड़की नजर आ रही है. जिसने हाथ में जूती पकड़ी हैं, तो सिर पर पल्लू ओढ़ काला चश्मा लगाया. वहीं, पीछे लाल कुर्ते और सफेद पजामे में लड़का नजर आ रहा है.दूसरी तरफ, सब्यसाची की मॉडल भी लाल साड़ी में इसी अंदाज में नजर आ रही है. जहां पीछे लकड़ा लाल पजामा और सिर्फ पगड़ी में है. बच्चोंने अपने डिजाइन्स में हल्का- फुल्का अंतर तो किया है, पर उसे सब्यसाची से ही इंस्पायर्ड रखा.
अनारकली को इस तरह दिया ट्विस्ट
दूसरे लुक में जहां सब्यसाची की मॉडल लाल अनारकली पहने दिखी. जिस पर सुनहरे सितारों के साथ जरदोजी और गोटे का काम हुआ है, तो चूड़ीदार पेयर कर सिर पर दुपट्टा ओढ़ा है.
वहीं, बच्ची ने अपने लुक को कुर्ते और स्कर्ट के साथ स्टाइल किया. जिसमें स्कर्ट पर गोटा लगा है, तो मैचिंग गोटे वाले दुपट्टे को माथा पट्टी लगाकर सिर पर ओढ़ा. जिसमें कुर्ता तो ज्यादा नजर नहीं आ रहा, लेकिन ये पूरा लुक शानदार लगा.
चश्मे से लेकर छोटी- छोटी चीजों का रखा ख्याल
तस्वीरो में खड़ी नजर आ रही रही मॉडल सब्यसाची के कैंपेन का हिस्सा हैं. जिन्होंने लाल सूट पहन काले चश्मे के साथ अपना लुक पूरा किया. इसी तरह बच्चों ने भी अपने लुक को डिजाइन किया, लेकिन वे सूट की जगह लहंगे में दिखे.
किसी ने प्लेन लहंगा पहना, तो किसी के लहंगे पर लेस के साथ ही सुनहरी बूटियां बनी हैं. जिसके साथ परफेक्ट जूलरी और चश्मे में उनका अंदाज कमाल का लगा. उन्होंने मॉडल के हाथ पर लगे आलता पर भी फोकस किया. गौर से देखेंगे, तो सबसे किनारे चश्मे को हाथ लगाकर खड़ी लड़की ने सेम उसी तरह से आलता लगा रखा है.
No Previous Comments found.