एक्सप्रेस ट्रेन से निकलने लगा धुआं ,यात्रियों ने चैन खींचकर रोकी ट्रेन

 सागर  :  सागर जिले के बीना-भोपाल रेलवे ट्रैक पर स्थित कुरवाई कैथोरा स्टेशन के पास भोपाल की ओर से आ रही विंध्याचल एक्सप्रेस के ब्रेक ब्लॉक में घर्षण के कारण अचानक धुआं निकलने लगा और इसके बाद यात्रियों ने चैन खींचकर ट्रेन को रोका। ट्रेन रुकते ही एक कोच के यात्री ट्रेन से कूद गए, इसमें कुछ यात्रियों के लिए चोटें भी आईं हैं। इस दौरान रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां कुरवाई कैथोरा से खुरई के बीच 29 किलोमीटर के सफर में ट्रेन की गंभीरता से जांच किए बिना चलाया गया। जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस भोपाल से बीना की ओर आ रही थी, तभी रात में कुरवाई-कैथोरा और बीना स्टेशन के बीच ब्रेक ब्लॉक में घर्षण होने के कारण एस-4 कोच के नीचे से अचानक धुआं उठने के कारण ट्रेन में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान सभी यात्रियों ने एक साथ चैन को खींचकर रोका और यात्री ट्रेन से नीचे कूद गए। भोपाल से कटनी जा रहे दीपांशु ठाकुर ने बताया की कुरवाई-कैथोरा बीना के बीच में एस-4 कोच के पहिए के पास अचानक आग की चिंगारी के साथ धुआं उठने लगा,। 

रिपोर्टर  :  जितेन्द्र यादव सागर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.