समय से पहले स्कूल हो गए बंद नोटिस जारी कर मांगा जवाब

सागर : जिले के बीना में स्कूल खुलने और बंद होने का समय निर्धारित होने के बाद भी बीना ब्लॉक में शिक्षक मनमानी करते हुए समय के पहले स्कूल बंद करके चले जाते हैं। ऐसे ही गुरुवार को नहरोन और भांकरई गांव के स्कूल दोपहर में ही बंद हो गए। प्रशासन के सख्त निर्देश के बावजूद शिक्षकों के कामकाज में बदलाव नहीं दिख रहा है। स्कूल खुलने के तीसरे दिन बाद भी व्यवस्थाएं सुधर नहीं रही हैं। ऐसा ही कुछ गुरुवार को नहरोन गांव के प्राथमिक स्कूल में देखने को मिला। जहां दोपहर 02:15 बजे के मेन गेट पर ताला डला हुआ था। इसके अलावा भांकरई गांव के माध्यमिक विद्यालय का भी दोपहर 02:30 बजे ताला लगा हुआ मिला। मंगलवार से स्कूल फिर से शुरू हुए है जहां पर शुरुआत से ही शिक्षकों की मनमानी शुरू हो गई है। यही कारण है कि हर साल सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का रिजल्ट बिगड़ रहा है। बीना बीआरसी महेंद्र जाट ने बताया कि सभी स्कूलों को निर्धारित समय पर खोलने व बंद करने के निर्देश है। इसके बाद भी कुछ स्कूलों के समय से पहले बंद होने की शिकायतें मिली है। स्कूल बंद होने की शिकायत के आधार पर भांकरई मिडिल स्कूल की संस्था प्रमुख संगीता पांडे, नहरोन गांव के प्राथमिक स्कूल की संस्था प्रमुख नीता भारती, बेसरा कसोई गांव के एकीकृत माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रमुख बलवंत सिंह ठाकुर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

 

 

 

रिपोर्टर : जितेन्द्र यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.