आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 40 बकरियों की मौत

सागर :   सागर जिले में पिछले कुछ दिनों से खंड बारिश देखने को मिल रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं पर यह सिलसिला जारी है तो वहीं बिजली गिरने की खबरें भी सामने आ रही है। ऐसे ही खुरई के गढ़ौला जागीर गांव में बिजली गिरने से एक चरवाहे का बड़ा नुकसान हो गया। पेड़ के नीचे खड़ी उसकी 40 बकरियां आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई जिसकी वजह से उन सभी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मथुरा प्रसाद पाल अपनी बकरियों को चराने के लिए ले गए थे। वहां से लौटते समय बारिश होने लगी इसके बाद उन्होंने एक पेड़ के नीचे सभी बकरियों को खड़ा कर दिया था और वह खुद शमशान घाट के टीन शेड में जाकर खड़े हो गए थे। बूंदाबांदी के साथ झमाझम बारिश होने लगी अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली चमकी और जोरदार आवाज आई, आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी थी। उसके नीचे उनकी 40 बकरियां खड़ी हुई थी जो चपेट में आ गई। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। मथुरा प्रसाद पाल को करीब 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि उनकी आजीविका का एकमात्र यही सहारा था। सभी बकरियों की मौत हो गई है। अब परिवार चलाना मुश्किल हो जाएगा। घटना की जानकारी मिलते ही खुरई देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्टर : जीतेन्द्र यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.