लापरवाही कर जान जोखिम में डालना युवक पर पड़ा भारी

सागर- पगारा नाला उफान पर था, युवक पार करने लगा, लोगों ने रोका तब तक खेल हो गया
सागर में बीती शाम मूसलाधार बारिश होने की वजह से शहर में जहां जल भराव की स्थिति बनी थीं वहीं पुलिया और नाले उफान पर आ गए थे, ऐसे ही पगारा नाला के ऊपर से भी पानी का बहाव आ गया था इसके बावजूद लोग इसे पार कर रहे थे और इस तरह की लापरवाही कर जान जोखिम में डालना एक युवक के लिए भारी पड़ गया लोगों के रोकने के बावजूद वह नाले में उतरने से नहीं माना और इसका खामियाजा जान देकर चुकाना पड़ा है
दरअसल 28 साल का महेंद्र विश्वकर्मा विवेकानंद वार्ड का निवासी है जो किसी काम से गया पगारा गया हुआ था वापस लौटा तो मूसलाधार बारिश होने की वजह से नाला उफान पर था, कुछ लोग ऐसे ही तेज बहाव में रास्ता क्रॉस करके निकल रहे थे उनकी देखा सीखी महेंद्र भी नाले में उतर गया और दूसरी तरफ जाने लगा धीरे-धीरे वह आगे बड़ा लेकिन जैसे ही बीच में पहुंचा तो पानी के तेज बहाव की वजह से वह अपने आप को संभाल न सका नतीजतन उसके पैरों ने जमीन को छोड़ दिया और वह पानी के साथ बह गया
जैसे ही लोगों ने यह देखा तो थाने में सूचना दी एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची लेकिन कुछ नहीं हुआ सुबह कुछ लोगों को गल्ला मंडी के पास नाले के किनारे पर एक बॉडी पड़ी दिखाई दी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और उसे युवक की पहचान महेंद्र विश्वकर्मा के रूप में की गई इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी पुलिस ने मारे कायम कर मामले को जांच में लिया है

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.