बंडा बाँदरी रोड पर उल्दन गाँव के निकट धसान नदी पर बनाये जा रहे उल्दन बांध

सागर :  बंडा बाँदरी रोड पर उल्दन गाँव के निकट धसान नदी पर बनाये जा रहे उल्दन बांध परियोजना का पानी उल्दन गाँव के नजदीक पहुंच गया है, धसान नदी के पुल के ऊपर लगभग एक किमी दूर तक पानी पहुँच गया है,प्रशासन के आला अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर आसपास के गाँव वालों को तत्काल गाँव खाली करने के निर्देश दिये हैं पर गाँव वाले अभी भी गाँव छोड़कर जाने को तैयार नहीं हैं, जबकि मौसम विभाग ने आगे भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अभी मुआवजे की पूरी राशि नहीं मिली है अगर वे अभी हट गए तो बाद में कुछ नहीं होगा इसके चलते यह ग्रामीण जान जोखिम में डालकर भी यह डटे रहने का प्रयास कर रहे हैं देखना होगा प्रशासन इन्हें कैसे मना पाता है दरअसल सागर में पिछले 60 घंटे से रुक रुक कर झमाझम बारिश होने का सिलसिला चल रहा है जो बुधवार की शाम तक भी जारी था लगातार बारिश होने की वजह से नदी और नाले उफान पर आ रहे हैं कई जगह के रास्ते बंद हो गए तो कई गांव में बाढ़ जैसे हालात बनने की खबरें सामने आई है, उल्दन गांव भी जहां बना है वह बांध के डूब क्षेत्र के दायरे में है, ऐसे में लगातार जल स्तर बढ़ रहा है आवासीय क्षेत्र तक पानी पहुंच गया है एक तरफ जहां ग्रामीण हटाने का नाम नहीं ले रहे हैं तो दूसरी तरफ प्रशासन की सांस फूल रही हैं।

रिपोर्टर : जीतेन्द्र यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.