नगर निगम के वार्ड 68 के लिये भावी प्रत्याशी शाक़िर मलिक उत्तरे चुनावी मैदान में

सहारनपुर : नगर निकाय चुनाव की  घोषणा कभी भी हो सकती है इसको लेकर सभी पार्षद प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा करते हुए चुनावी मैदान में उतरे हैं वहीं अगर बात करें उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की तो नगर निगम वार्ड 68 के प्रत्याशी शाक़िर मलिक ने भी अपने चुनाव का आगाज बुलन्द करते हुए  शहज़ाद खान पूर्व प्रत्याशी के निवास स्थान में अपनी समर्थकों के साथ एक मीटिंग का आगाज किया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर शाक़िर मलिक को भरपूर प्यार और दुआओ से नवाजा इतना ही नही क्षेत्रवासियों ने भारी मतों से जीता कर नगर निगम पहुंचाने का वादा भी किया।

पूर्व प्रत्याशी अज़ीम मलिक,शहज़ाद खान,राव ख़ालिद,अनीस मलिक,इजहार मुखिया, ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मौजूदा पार्षद ने पिछले 5 सालों में कोई ऐसा कार्य नहीं किया है जिसका वो बखान कर सके और इतना ही नही हम लोगों ने समाजसेवी के रूप में बहुत कार्य कराए है ओर यही कारण की हम पूर्व प्रत्याशियों ने मौ शाक़िर मलिक को चुनावी मैदान में उतारना पड़ा है वही उनके सहयोगी वार्ड 68 के पूर्व प्रत्यासियों जिसमे शहज़ाद खान,अज़ीम मलिक,राव ख़ालिद, अनीस मलिक ने ये कहते हुए बताया कि उनका भरपूर समर्थन करते हुए सेक्टर 68 के क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि शाक़िर मलिक आपका सच्चा साथी बनकर रहेगा और अगर आप लोग तंजीम नवाज को जीत का सेहरा पहना कर नगर निगम भेजने का काम करेंगे तो तंजीम नवाज़ आपकी उम्मीदो पर पूरी तरह खरे उतरेंगे।

इस मौके पर गय्यूर खान, जमशेद राजपूत,सत्तार पहलवान, चौधरी मौ अली,शब्बीर ठेकेदार, रहमत अली,इस्लामुरह्मान, नदीम गत्ते वाले,महफ़ूज़ प्रधान जी,मक़बूल टेलर,हाजी नईम खान,असलम खान,यामीन खान,नदीम सिद्दीकी,शिराजी,मसरुर अब्बासी, हाजी इरफान शम्सी, विशाल शम्सी,अख्तर जिलानी,नसीम मीरजी, शारिक शम्सी, शहनवाज़ खान,अमन सैफ़ी,दिलनवाज़ सैफ़ी,नदीम सैफ़ी, विशाल शम्शी, नदीम शम्शी,मास्टर कामिल, सलीम जाँनचु,राशिद मंसूरी, भूरे भाई रहल वाले,बाबू नौशा,सहित सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर : नसीम अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.