पार्षद सहित अनेक वार्डो के लोगों ने समस्या समाधान के लिए लगायी गुहार

सहारनपुर : नगर निगम में मंगलवार को नाली, सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगवाने व पानी निकासी सहित कुल 16 शिकायतों की सुनवाई की गयी। दो शिकायतों का तुरंत निपटारा किया गया। वार्ड 39 के पार्षद प्रदीप भी तीन शिकायतें लेकर जनसुनवाई में पहुंचे,उनकी एक शिकायत का निपटारा किया गया। 

नगर निगम में नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज व अन्य अधिकारियों ने शिकायतों की जनसुनवाई की। वार्ड 39 के पार्षद प्रदीप उपाध्याय द्वारा अपने वार्ड में पेड़ों की शाखाएं काटने, हिम्मत नगर में नाली, सड़क व पुलिया निर्माण कराने तथा पेपर मिल स्थित गली नंबर 10 से पेपर मिल फाटक तक स्ट्रीट लाइट की तार ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया। इस पर अधिकारियों ने बताया कि सभी वार्डो में तार बिछाने का कार्य ई निविदा के माध्यम से कराया गया था जो पूर्ण हो चुका है। उक्त तार बदलने के लिए विभाग द्वारा निरीक्षण किया गया,तार पूरी तरह सही पाया गया। इसके अलावा वार्ड 10 नवादा रोड निवासी शहजाद मलिक द्वारा साफ सफाई कराने की मांग की गयी। सम्बंधित सफाई निरीक्षक ने बताया कि उक्त नाले की पूर्व में सफाई करा दी गयी थी, कल पुनः जेसीबी से पूरे नाले की सफाई करा दी जायेगी।

इसके अलावा वार्ड 27 बेहट रोड चक सराय निवासी कश्मीरी लाल द्वारा वार्ड 27 में नाला निर्माण कराने, वार्ड 10 प्रणव विहार निवासी पवन कुमार द्वारा अपने वार्ड में सड़क निर्माण, वार्ड 48 न्यू आवास विकास निवासी मनोज पुरी द्वारा न्यू आवास विकास में सड़क निर्माण, वार्ड 6 हलालपुर निवासी अश्वनी सैनी तथा वार्ड 60 खाताखेड़ी निवासी मुदस्सिर अहमद द्वारा अपने अपने वार्डो में सड़क निर्माण तथा वार्ड 32 खानआलमपुरा निवासी साजिद सलमानी द्वारा सड़क व नाली निर्माण, वार्ड 7 जाटव नगर निवासी नितिन सिंह ने पुलिया निर्माण की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिए गए। इस पर नगरायुक्त ने क्षेत्रीय अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

वार्ड 2 राजौरी गार्डन निवासी इसम सिंह ने राजौरी गार्डन की गली नंबर दो में स्ट्रीट लाइट लगवाने, वार्ड 6 निवासी सलीम अहमद ने भी फरीदा विहार व राहत कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की। इस पर अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं को आश्वस्त किया कि ईएसएल कंपनी द्वारा लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है कंपनी से जल्दी ही लाइट लगवा दी जायेगी। वार्ड 32 के खानआलमपुरा निवासी मौ. इनाम अंसारी ने बुन्दु चौक पर अलाव जलवाने की मांग की, जबकि वार्ड 42 नुमाइश कैंप निवासी सुभाष चंद गुंबर ने सरकारी जमीन से कब्जा हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। सुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव व एस के तिवारी के अलावा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

रिपोर्टर : नसीम अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.