प्रथम रेंडमाइजेशन के द्वारा ईवीएम, वीवीपैट मशीनों को विधानसभा वार आवंटित किया जाएगा
साहेबगंज : ईवीएम-वीवीपैट मशीन विधानसभा आम चुनाव- 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता से संपन्न कराने को लेकर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, रिटर्निंग ऑफिसर की मौजूदगी में प्रथम रेंडमाइजेशन पश्चात विधानसभा बार विखण्डी करण की प्रक्रिया प्रारंभ किया गया।प्रथम रेंडमाइजेशन के द्वारा ईवीएम, वीवीपैट मशीनों को विधानसभा वार आवंटित किया जाएगा।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि द्वितीय रेंडमाइजेशन नियमानुसार शीघ्र ही ऑब्जर्वर, राजनैतिक पार्टियों की प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जाएगा।
द्वितीय रेंडमाइजेशन के द्वारा बूथों के लिए ईवीएम, वीवीपैट का आवंटन हो जाएगा। ईवीएम संबंधित क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों को तकनीकि रूप से सौंपी गई। ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में सीसीटीवी कैमरों की नजर में कढ़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुरक्षित रखा गया है।मौके पर अपर समाहर्ता -सह- निर्वाची पदाधिकारी गौतम भगत, सभी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
रिपोर्टर : संतोष शर्मा
No Previous Comments found.