हीरामंडी के हीरो ने सलमान खान को बताया काम चोर

अभी हाल हीं में ओटीटी प्लैटफार्म पर आई फिल्म हीरामंडी ने लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है , ये फिल्म बनाई है संजय लीला भंसाली ने संजय लीला भंसाली की फिल्म अपने महंगे सेट के लिए जानी जाती है , वहीं संजय लीला भंसाली की फिल्म की स्टोरी भी हमेशा से ही यूनीक रहीं है , वहीं इस फिल्म में अंग्रेज अफसर का किरदार निभाने वाले जेसन शाह ने एक्टर सलमान खान को लेकर कई बड़े खुलासे किए . 


संजय लीला भंसाली संजय लीला भंसाली  अपनी फिल्म  हीरामंडी  को रिलीज किया , फिल्म की कहानी औऱ  सेट से लेकर गानें तक की लोगों ने खूब तारीफ की , वहीं फिल्म के बाद जेसन शाह जो फिल्म में एक अंग्रेजी अफसर बने हुए है , उन्होने साक्षात्कार दिया जहां उन्होने फिल्म को लेकर बातें की है , साथ ही बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लेकर भी बड़े बयान दिए या यूं कहे की उन्होने सलमान खान के किस्सों का खुलासा किया है जेसन शाह ने सलमान खान के फिल्म सेट पर देर से आने का एक किस्सा सुनाया। , दरसल जेशन ने केवल हीरामंडी ही नही बल्कि बड़े मियां छोटे मियां पार्टनर जैसी फिल्म में भी काम किया है , वहीं जेशन ने सलमान खान के सेट पर लेट पहुंचने के किस्सों को साझा किया है  जेसन शाह ने 'पार्टनर' फिल्म के गाने 'दुपट्टा तेरा नौ रंग दा' में दिखाई दिए थे। उन दिनों वो मॉडलिंग किया करते थे। जेसन ने साक्षात्कार में बताया कि इस फिल्म के बाद उन्हें अभिनय का कीड़ा काट चुका था। उन्होंने बताया कि एक बार 'पार्टनर' की शूटिंग के दौरान सलमान खान दोपहर में 3 बजे अपनी बाइक से सेट पर पहुंचे थे। सेट पर कोई भी काम नहीं कर रहा था। साढ़े चार बज चुके थे। प्रोड्यूसर खड़ा होकर सलमान खान से कह रहा था कि सर, एक शॉट ले लो। जेसन ने बताया कि यह एकदम आरामदायक जिंदगी जैसा लग रहा था।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.