चीनी मील चौक स्थित मिथिला ग्राम नाबार्ड रुरल मार्ट का अवलोकन

समस्तीपुर : चीनी मील चौक स्थित मिथिला ग्राम नाबार्ड रुरल मार्ट का अवलोकन सेल्को इंडिया, बैंगलोर एवं समस्तीपुर के टीम ने किया। रुरल मार्ट में सौर ऊर्जा से संचालित सोलर, इनवर्टर का निरीक्षण प्रबंधन परियोजना अधिकारी नरसिम्हा ने किया। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा की उपयोगिता से आर्थिक लाभ के साथ लघु उद्योगों को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि लघु उद्यमियों को सौर ऊर्जा  से जोड़ने में अनुदान सहायता के लिए अपने प्रधान कार्यालय से चर्चा की जाएगी। जिससे लाभार्थियों को काफी सहूलियत होगी। सेल्को इंडिया समस्तीपुर शाखा के प्रबंधक यशवंत कुमार ने कहा कि सोलर सिस्टम लगने से बिजली की बचत, स्थानीय  खराबी होने या बिजली कटने पर इंतजार नहीं करना पड़ता है। औसेफा के सचिव ललित कुमार ने बताया कि इस रुरल मार्ट में शुद्ध पीला सरसो तेल, चना सत्तू, उड़द बड़ी, हल्दी, शहद तथा मिथिला पेंटिंग युक्त सभी उत्पाद उचित मूल्य पर विपणन की जा रही है। जिससे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, एफपीओ के सदस्यों तथा कलाकारों के लगभग 50 परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। मौके पर देव कुमार, प्रेरणा कुमारी, कोमल कुमारी, राम कुमार ठाकुर, चंदन कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।

 

 

रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.