वार्ड नंबर 10 स्थित आशीष कमीनेकेशन दुकान में मारा छापा

समस्तीपुर -आरपीएफ हसनपुर और आरपीएफ समस्तीपुर की टीम द्वारा सब इंस्पेक्टर हसनपुर गोविंद सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाना सिंघिया के सहयोग से माहे सिंघिया वार्ड नंबर 10 स्थित आशीष कमीनेकेशन नामक दुकान में छापा मारा कर पर्सनल यूजर  आई डी पर अवैध रूप से बनाए गए 09 ई आरक्षण टिकट, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक एंड्रॉयड मोबाइल के साथ आशीष कुमार नामक दुकान मालिक को गिरफ्तार कर, आरपीएफ  समस्तीपुर में मामला दर्ज कर रेलवे कोर्ट भेजा जा रहा है, इस अभियान में आरपीएफ आउट पोस्ट प्रभारी गोविंद सिंह, सब इंस्पेक्टर श्याम सुंदर कुमार,एएसआई संजीत प्रसाद , आरक्षी राजेश कुमार सिंह, कन्हैया कुमार इत्यादि शामिल थे! बरामद ई टिकट का मूल्य करीब 22 हजार रुपया आका गया है!                 

रिपोर्टर - गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.