जनसंख्या वृद्धि दर को कम करने हेतु परिवार नियोजन मेला आयोजित किया गया

समस्तीपुर - आज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में  प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविन्द कुमार, डॉ संजय झुनझुनवाला  एवं डीसीएम अनिता कुमारी के संयुक्त रूप से रीवन काट कर परिवार नियोजन मेला का शुभारंभ किया गया l
 पिरामल के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार के द्वारा बताया गया कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर " मां और बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उचित समय में गर्भधारण और बच्चों में अंतराल रखें। इसके लिए  विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान
इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं जैसे -  अस्थाई और स्थाई साधनों को आमजन तक योग्य दम्पतियों को इच्छित सेवाएं प्रदान करना है।समाज में चल रहे पुरुष नसबंदी के प्रति भ्रांति के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा की परिवार नियोजन सेवा के अंतर्गत महिला बंध्याकरण का ही अधिक प्रचलन है जबकि पुरुष नसबंदी का प्रचलन होना चाहिए पुरुष नसबंदी काफी सरल तरीके से होता है. इस हेतु उपस्थित सभी प्रतिभागीय को परिवार नियोजन सेवा के प्रति समुदाय को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया परिवार नियोजन अस्थाई सेवा अंतर्गत  गर्भनिरोधक गोली माला एन  एवं छाया  गर्भनिरोधक सुई , कंडोम पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया एवं योग दंपति में अंतराल हेतु इसे अपनाने के लिए अधिक से अधिक जागरूकता के लिए प्रेरित किया गया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शनिवार को परिवार नियोजन का शिविर लगाया जाएगा।
इसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविन्द कुमार, डॉ संजय झुनझुनवाला  एवं डीसीएम अनिता कुमारी पीरामल स्वास्थ्य से प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार , प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सिंह,  बीसीएम बिक्रम बीएम ईए गणेश , लेखापाल कौशल, जीएनएम स्मिता, रविता, मनिषा ,स्वास्थ्य कर्मियों अनिस, धीरज, अभिषेक, योग्य दंपति, आशा ,आशा फैसिलिटेटर  आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर - गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.