नाटक मंचन में मनोरंजन ही नहीं, बल्कि उसमें समाजिक अध्ययन की सोच भी मौजूद रहता है : सुभाषचंद्र यादव
समस्तीपुर : हसनपुर प्रखण्ड के औरा पटसा ग्राम में सरस्वती पूजा उपरांत औरा पटसा पंचायत के औरा सरस्वती स्थान में शिव नाट्य कला परिषद की ओर से दानवीर कर्ण नाटक का मंचन किया गया । जिसका उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व प्रखण्ड प्रमुख सुभाषचंद्र यादव के द्वारा किया गया । उद्घाटन के मौके पर सुभाषचंद्र यादव ने कहा नाटक सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं होता है, बल्कि नाटक में समाजिक रहस्य छुपा हुआ रहता है, जिसके माध्यम से बताया जाता है कि समाजिक परिवेश में हमलोगों को किस तरह से रहना है । उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपलोग नाटक मंचन का आनंद लेते हुए समाजिक कुरीतियों को त्याग करते हुए, समाजिक सकारात्मक को स्वीकार कर आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित की ओर आगे बढ़े और समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग करें । नाटक मंचन के उद्घाटन के मौके पर हसनपुर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष ऋषि राज सिंह, देवरा पंचायत के मुखिया सह हसनपुर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रमोद यादव , गीता यादव, ललन यादव मुकेश यादव, रोहित यादव, गोपाल पासवान, दीपक चौधरी के साथ नाटक में भाग ले रहे पात्र के साथ सहित सैंकड़ों ग्रामीण एवं दर्शक उपस्थित थे ।
रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह
No Previous Comments found.