बहजोई नगर में फ्लैग मार्च करते पुलिस अधिकारी
संभल : लोकसभा चुनाव को देखते हुए संभल में तैयारियां तेज हो गई है। लोकसभा चुनाव को सकुशल और निष्पक्ष कराने को लेकर प्रशासन की भी तैयारियां तेज हो गई हैं। लोकसभा चुनाव के मध्य नजर रविवार रात्रि को बहजोई कोतवाली क्षेत्र में सीओ दीपक कुमार तिवारी और बहजोई कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र पवार अपनी टीम और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला बहजोई नगर में रविवार को क्षेत्राधिकार दीपक कुमार तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र पवार ने आगामी लोकसभा चुनाव के चलते जनता में सुरक्षा भाव पैदा करने के उद्देश्य से पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के साथ संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा रास्ते में गणमान लोगों से बातचीत करते हुए मतदान करने और सामाजिक तत्वों के बारे में कोई भी जानकारी पुलिस अधिकारियों को देने की अपील की गई। इसके साथ ही आसमाजिक तत्वों को चेतावनी दी गई की कोई भी गलत हरकत उनको भारी पड़ेगी।बहजोई सीओ दीपक कुमार तिवारी ने बताया। कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष पारदर्शी भयमुक्त सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए सभी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों द्वारा शहर कस्बा और गांव के मुख्य चौराहो, बाजारों तथा संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। इस दौरान लोगों से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। क्षेत्राधिकार ने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों अथवा चुनाव को गलत तरीके से प्रभावित करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर : इसरार आलम सैफी
No Previous Comments found.