पति पत्नियों के बीच आपसी विवाद को दूर करा रहा है पुलिस परिवार परामर्श केंद्र

संभल : बहजोई पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज सुबह 10:30 बजे महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद की देखरेख में हुई जिसमें पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास काउंसलर द्वारा किया गया।
जहां 63 पत्रावलियों को सुनकर 6 पत्रावलीयो का निस्तारण किया गया तथा दो परिवारों को सुलह समझौता कर मिलाया एक पत्रावली में विधिक कार्यवाही की संस्तुति की गई तथा तीन पत्रावली न्यायालय में विचाराधीन अथवा आवेदक द्वारा वल न देने के कारण बन्द की गई एक मामला ऐसा आया की पत्नी अपने मायके से लाए हुए सामान को दिलाने की मांग करने लगी थाना गुन्नौर की लड़की की शादी 4 वर्ष पूर्व हुई थी जहां लड़का मजदूरी करता है लड़के के पैर में बीमारी होने के कारण उसने शादी में मिले बर्तन व अन्य सामान को बेचकर अपना इलाज करा लिया था और यही कारण है कि उसने जो सामान बेचा था।
उसकी पत्नी उसी समान को वापस दिलाने को लेकर अपनी जिदद पर अड़ गई उसने कहा कि वह उसका समान लेकरआए तब ही उसके साथ रहेगी दोनों को काफी समझाने का प्रयास किया तथा सोचने समझने के लिए अग्रिम तिथि दी गई इस अवसर पर काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय श्रीमती संगीता भार्गव श्रीमती पूनम अरोरा श्रीमती मलिका चौधरी श्रीमती श्वेता गुप्ता श्रीमती सीमा आर्य व साजिया खान एवं एसआई प्रेरणा यादव एसआई सुरेंद्र शर्मा एसआई राधेश्याम शर्मा हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह तथा कांस्टेबल ऊषा शहजाद मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : सोनू वार्ष्णेय
No Previous Comments found.