किसानो का कृषि ऋण माफ करे सरकार और दाखिल खारिज में घुसखोरी बन्द करे अंचलाधिकारी -- महावीर पोद्दार

समस्तीपुर : अखिल भारतीय किसान महासभा उजियारपुर के तत्वावधान में दर्जनों किसानों ने कृषि ऋण माफ करने, दाखिल खारिज करने में घुसखोरी बन्द करने,200 यूनिट फ्री बिजली देने, नियमित 24 घन्टें बिजली आपूर्ति करने, सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने,लागत का दो गुणा फसलों का मूल्य निर्धारण करने, सिंचाई का व्यवस्था करने, कृषि ट्रांसफार्मर लगाने,सस्ते दरों पर खाद, बीज एवं कीटनाशक दवा उपलब्ध कराने, प्रखंड स्तर पर सब्जी मंडी की व्यवस्था करने,पशुचिकित्सालय की जर्जर हो चुके व्यवस्था को दुरुस्त करने सहित अन्य मांगों को विरनामा तुला में प्रतिरोध मार्च जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार के नेतृत्व में निकाला गया और उच्च विद्यालय चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर प्रतिरोध सभा जागेश्वर राय की अध्यक्षता में किया। प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए किसान महासभा के जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा जब सरकार उद्योगपतियों का करोड़ो रुपए ऋण माफ कर सकती है, तो किसानों का ऋण माफ क्यों नहीं कर रही है, उन्होंने कहा  विकास और किसानों की बात करने वाली मोदी नीतीश की डबल इन्जन की सरकार विगत 10 वर्षों में एक रुपए भी किसानों का ऋण माफ नहीं किया। उन्होंने कहा अंचलाधिकारी दलालों से घिरे हुए हैं। दाखिल खारिज करने में निर्धारित दरों 10-15 गुणा अधिक रूपए लेकर घूसखोरी का मेला लगाया जा रहा है। उन्होंने 200 यूनिट फ्री बिजली देने एवं नियमित 24 घन्टें बिजली आपूर्ति करने की मांग भी जोरों से उठाई। सभा को समीम मन्सुरी,राम चन्द्र राय, ललन कुमार राय,राजा बाबू दास, अवधेश दास, ब्रह्मदेव राय, मुकेश राय, मो नदीम, मंटून राय, गनौर सहनी, राजेश पासवान, विष्णुदेव साह, लाल बाबू राय सहित दर्जनों लोगों ने सम्बोधित किया। 

 

रिपोर्टर : प्रवीण प्रकाश

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.