महाराणा प्रताप जी की जयंती मनाई गई

संत कबीर नगर :  मेहदावल विधान सभा में करुणा निधान मैरेज हॉल हावपुर भडारी में देश भक्त सूरवीर महाराणा प्रताप जी की जयंती क्षत्रिय समाज और देश भत्तों द्वारा मनाई गई,, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूथ आइकॉन अवॉर्डी प्रदीप सिसोदिया रहें अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने बताया कि महा राणा प्रताप जी सिर्फ क्षत्रिय समाज के नहीं बल्कि भारत के उन सभी लोगों के नायक हैं जिनके हृदय में स्वाभिमान और राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत है,,, राणा प्रताप जी का जीवन देश और अपनी प्रजा की सुरक्षा हेतु कठोर संघर्षों में व्यतीत हुआ है, मुगल अक्रांता अकबर द्वारा बार बार आक्रमण और पराजित होने पर अपनी अधीनता स्वीकार करने के बदले राज पाट देने के प्रस्ताव को स्वाभिमानी देश भक्त राणा प्रताप ने ठुकरा दिया और वर्षों तक जंगलों में युद्ध की तैयारी करते रहे भोजन नहीं मिलने पर परिवार सहित घास की रोटी खा कर अपना जीवन देश की रक्षा में समर्पित कर दिए,, आज की युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप जी की जयंती पर राष्ट्र प्रेम और स्वाभिमान से जीने का संकल्प लेना चाहिए,,कार्यक्रम का अयोजन मुख्य रूप से सूरज सिंह,राजा सिंह ने किया,,, इस अवसर पर प्रमुख रूप से  वक्ता ब्लॉक प्रमुख बेलहर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन आज की युवा पीढ़ी हेतु प्रेरणा है,, राम बहादुर सिंह ने कहा कि देश के इतिहास में विलक्षण प्रतिभा के देश प्रेमी महाराणा प्रताप जैसा दूसरा कोई पैदा नहीं हुआ, कार्यक्रम में मार्तंड सिंह कुक्कू मंडल अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा, अभिषेक सिंह प्रदेश मंत्री करणी सेना,, राम बहादुर सिंह,केशव सिंह, क्रान्ति सिंह,डाo संजय सिंह जिला अध्यक्ष करणी सेना, दिलीप सिंह,आजाद सिंह,अंशुमान सिंह,नितिन सिंह, सुनील सिंह, रजत सिंह, रतन सिंह, विशाल सिंह, आशीष मिश्र डंपी प्रिंस सिंह टाटा, पवन सिंह,दीपक पाल, देव नारायण पाण्डे,सतेंद्र सिंह,शिवेंद्र प्रताप सिंह, आशुतोष स्थाई,आकाश सिंह, विशाल सिंह, अमन सिंह,ऐश्वर्य प्रताप सिंह, अंकित पाल,आलोक उपाध्याय,शुभम शर्मा, अंकुर सिंह, कृष्णा सिंह, प्रभाकर सिंह, अमरेंद्र सिंह,सूरज पटेल,,धीरज सिंह, दिग्विजय सिंह, शुशील सिंह,गोविंद प्रताप राय,आशुतोष राय,सहित हजारों की संख्या में लोग रहे,

रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.