ई0बी0एम0/वी0वी0पैट का द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ सम्पन्न

संत कबीर नगर -लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नियुक्त  प्रेक्षक(सामान्य)श्री जनक प्रसाद पाठक (आई0ए0एस0) के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश व प्रत्याशियों/पदाधिकारियों की उपस्थिति में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट एनआईसी में किया गया।
द्वितीय रेंडमाइजेशन में 62- संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में प्रयेाग होने वाले 2740 बी0यू0, 2740 सी0यू0 एवं 2956 वी0वी0 पैट का रेण्डमाइजेशन किया गया। बूथों के सापेक्ष बी0यू0 का रेंडमाइजेशन 125 प्रतिशत एवं वीवी पैट 135 प्रतिशत रेण्डमाईज किये गये। द्वितीय रेंडमाइजेशन में कुल एफएलसी ओके मशीनों को बूथवार रेंडमाइज किया गया। 312-विधानसभा मेंहदावल में 493 कुल बूथ के सापेक्ष बी0यू0 616, सी0यू0 616 एवं वीवी पैट 665 एवं  313-विधानसभा खलीलाबाद में कुल बूथ 508 के सापेक्ष बी0यू0 635, सी0यू0 635 एवं वीवी पैट 685 तथा 314-विधानसभा धनघटा (अ0जा0) कुल बूथ 436 के सापेक्ष बी0यू0 545, सी0यू0 545 एवं वी0वी0 पैट 588, 279-आलापुर(अ0जा0) में कुल बूथ 370 के सापेक्ष बी0यू0 444, सी0यू0 444 एंव 481 वीवी पैट एवं 325-खजनी(अ0जा0) में कुल बूथ 407 के सापेक्ष, बी0यू0 500, सी0यू0 500 एंव 537 वीवी पैट का रेंडमाइजेशन किया गया। इन्ही संख्या की मशीनों का मतदान के दौरान सम्बंधित बूथों में प्रयोग किया जाएगा।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा 62-संत कबीर नगर संसंदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत शामिल सभी पॉचों विधानसभाओं में कुल 2214 बूथों के बारे में प्रत्याशियों/राजनैतिक दलों को बताया एवं एलसीडी के माध्यम से दिखाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि द्वितीय रेंडमाइजेशन से ईबीएम पॉचों विधानसभाओं के कुल 2214 बूथों पर रेण्डमाइज होकर बंट जाएगी। द्वितीय रेण्डमाइजेशन में यह स्पष्ट हुआ कि किस क्रमांक की ई0वी0एम0 मशीन (बी0यू0, सी0यू0, वीवी पैट) किसी बूथ पर मतदान हेतु जाएगी।
इस अवसर पर ए0आर0ओ0/उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे, ए0आर0ओ0/उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरूण वर्मा, ए0आर0ओ0/उप जिलाधिकारी धनधटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, ए0आर0ओ0/उप जिलाधिकारी खजनी शिवम सिंह, ए0आर0ओ0/उप जिलाधिकारी आलापुर सदानन्द सरोज, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी मंजुल मयंक, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप/ई0वी0एम0 प्रभारी लालचन्द, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, सहायक निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अभिकर्ता भाजपा कमलेश प्रसाद, अभिकर्ता सपा रामदरश यादव, प्रमोद कुमार निषाद, अभिकर्ता बसपा मो0 इरफान, निर्दल प्रत्याशी राम कृष्ण द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.