पवन जायसवाल को मिली पार्टी की सदस्यता

संत कबीर नगर मेहदावल, तीन और बागी नेता की भाजपा में वापसी लोकसभा चुनाव से पहले पवन जायसवाल को मिली पार्टी की सदस्यता,,

संत कबीर नगर :   लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी बागी नेताओं की घर वापसी करा रही है। अब नगर पंचायत धर्मसिंहवा के पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी पवन जायसवाल सभासद प्रतिनिधी धर्मराज अग्रहरि, महेश वर्मा को पार्टी की सदस्यता दी गई है। निकाय चुनाव में वह टिकट के दावेदार थे। टिकट न मिलने पर उन्होंने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा। पवन जायसवाल ने अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा जिसमें वह 790 वोट के अंतर से पराजित हुए थे।निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े आंदोलनकारी पवन जायसवाल ने भारतीय जनता पार्टी में वापसी की है। रविवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मेंहदावल में बीजेपी द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। पवन जायसवाल पूर्व में भी भाजपा के मण्डल कार्य समिति के सक्रिय सदस्य रहे। निकाय चुनाव में वह टिकट के दावेदार थे। टिकट न मिलने पर उन्होंने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा, जिसमें वह 790 वोट के अंतर से पराजित हुए थे।रविवार को मेंहदावल भाजपा युवा सम्मेलन कार्यक्रम में पवन जायसवाल ने सभासद प्रतिनिधी धर्मराज अग्रहरि, महेश वर्मा, सभासद राजकुमार शर्मा, अरुणेंद्र राय, गौरी शंकर जायसवाल, सूरज मद्धेशिया, पवन मद्धेशिया, टिकोरी श्रीवास्तव,आकाश पांडे, मनोज शुक्ला, गोलू मोदनवाल, सौरव जायसवाल, भोले मद्धेशिया, योगेश मद्धेशिया, राजन ठाकुराई, मनीष पांडे,आदि के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, सांसद प्रत्याशी ई.प्रवीण निषाद, मेंहदावाल विधायक अनिल त्रिपाठी, सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, धनघटा विधायक गणेश शंकर चौहान,ने पवन जायसवाल और सभासदों को माला और पटका पहनाकर स्वागत किया।

रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.