डीएम द्वारा जनपद के तीनों तहसीलदारों को पूर्व में ही जारी किया जा चुका है स्पष्टीकरण

संत कबीर नगर : अध्यक्ष, राजस्व परिषद ने जनपद में राजस्व वादों का मानक के अनुसार निस्तारण न किए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश का स्पष्टीकरण मांगा है। 03 वर्ष से अधिक एवं 05 वर्ष तक के राजस्व वादों को 31 जुलाई 2024 तक निस्तारण किए जाने का समय दिया गया है। ज्ञात हो कि राजस्व वादों के निस्तारण में जनपद का प्रदेश में 74वां स्थान है, जिस पर अध्यक्ष राजस्व परिषद द्वारा  अप्रसन्नता व्यक्त की गई है। उल्लेखनीय है कि जनपद में राजस्व वादों का निस्तारण मानक के अनुरूप नहीं पाये जाने पर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा पूर्व में ही जनपद के तीनों तहसीलदारों से स्पष्टीकरण जारी किया गया था, जिसमें सबसे खराब स्थिति खलीलाबाद एवं मेहदावल तहसीलदार कोर्ट की है।

रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.