टीपू सुल्तान के शहादत दिवस पर पुस्तक विमोचन

संतकबीरनगर : ब्लाक बहादुरपुर महुआ डाबर,  फिरंगियों को हिन्दुस्तान से खदेड़ना महान लड़ाका टीपू सुल्तान ने अपने जीवन का मकसद बना लिया था। टीपू सुल्तान की 225वीं शहादत दिवस पर सैय्यद नसीर अहमद द्वारा लिखित ‘टाइगर ऑफ मैसूर टीपू सुल्तान’ पुस्तक का विमोचन क्रांति की धरती महुआ डाबर में किया गया। इस पुस्तक की खासियत बताते हुए महुआ डाबर क्रांति स्मारक समिति के संयोजक आदिल खान ने यह पुस्तक पढ़ने पर जोर देते हुए कहा कि काफी शोध करके दस्तावेजों के हवाले से यह लिखी गई है। जो कई रहस्यों  और गल्तफहमियों से पर्दा उठाती है। इस पुस्तक को आजाद हाउस ऑफ पब्लिकेशन ने प्रकाशित किया है। पुस्तक विमोचन के  दौरान फकीर मोहम्मद खान रामकेश, दिलशाद अहमद, हैदर अली, विजय प्रकाश, मों रफीक, रवि आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.